पटना सिटी : बंद पड़े पुराने मकान से 177 कार्टन शराब बरामद

काफी संख्या में सिक्का भी बरामद किया गया घर होगा सील पटना सिटी : चौक थाना पुलिस ने रविवार की शाम मंगल तालाब के समीप में स्थित पुराने बंद पड़े मकान में छापेमारी कर अंग्रेजी शराब के 177 कार्टन बरामद किये. एएसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि शराब के धंधेबाज जयकांत राय का मकान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2019 9:13 AM
काफी संख्या में सिक्का भी बरामद किया गया घर होगा सील
पटना सिटी : चौक थाना पुलिस ने रविवार की शाम मंगल तालाब के समीप में स्थित पुराने बंद पड़े मकान में छापेमारी कर अंग्रेजी शराब के 177 कार्टन बरामद किये. एएसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि शराब के धंधेबाज जयकांत राय का मकान है, जिससे खिलाफ शराब से संबंधित एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस टीम को सूचना मिली कि वहां पर शराब का भंडारण कर रखा गया है. इसी सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष मितेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की. जहां 177 कार्टन में संग्रह किये गये हरियाणा निर्मित शराब बरामद की गयी. एएसपी के अनुसार जब्त शराब के कार्टन में फुल, हाफ व क्वार्टर के बोतल हैं. इसकी गिनती की जा रही है.
एएसपी ने बताया कि जिस मकान से शराब बरामद की गयी है उसे सील किये जाने की प्रक्रिया करायी जा रही है. इसके साथ ही अधिग्रहण का प्रस्ताव भी सरकार को भेजा जायेगा. हालांकि, इस मामले में किसी गिरफ्तारी नहीं हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि वहां पर काफी संख्या में सिक्का भी बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब व सिक्का बरामद के मामले में जांच पड़ताल की जा रही है. इसके धंधे से जुड़े धंधेबाजों के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई हो रही है.

Next Article

Exit mobile version