पटना : सांसद के निधन पर नेताओं ने जताया शोक, कहा दलित व शोषितों की आवाज थे रामचंद्र
पटना : समस्तीपुर के सांसद रामचंद्र पासवान के निधन पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि लोजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ है. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं. डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने […]
पटना : समस्तीपुर के सांसद रामचंद्र पासवान के निधन पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि लोजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ है.
ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं. डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने लोजपा सांसद के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए इसे अपूरणीय क्षति बतायी है. उन्होंने कहा है कि चार बार सांसद निर्वाचित होने वाले रामचंद्र पासवान हमेशा गरीबों, वंचितों और नौजवानों की चिंता करते रहते थे. वे आम लोगों और जमीन से जुड़े नेता थे. डिप्टी सीएम ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों, शुभचिंतकों और लाखों समर्थकों को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.
संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने सांसद के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वे दलितों और पिछड़ों के हिमायती थे. पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि रामचंद्र पासवान दलित और शोषित पीड़ितों की आवाज थे. उनकी समस्याओं को संसद में मजबूती के साथ उठाते थे. उद्योग मंत्री श्याम रजक ने कहा कि सांसद ने हमेशा दलित, कमजोर और उपेक्षित वर्गों की समस्याओं को उठाने का काम किया. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि उनके निधन से बिहार की राजनीति को अपूरणीय क्षति हुई है.
भाजपा : भाजपा उपाध्यक्ष देवेश कुमार कहा कि वह लोकप्रिय जन नेता थे. उनके निधन से राज्य के राजनीतिक वर्ग को गहरा आघात लगा है. उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों में संगठन महामंत्री नागेन्द्रजी, शिवनारायण महतो, मिथिलेश तिवारी, शिवेश राम, नितिश मिश्रा, सम्राट चौधरी, अनिल शर्मा, निवेदिता सिंह, राजेन्द्र सिंह, राधा मोहन शर्मा, सुशील चौधरी, प्रमोद चन्द्रवंशी, निखिल आनंद, मनोज शर्मा, प्रेम रंजन पटेल, राकेश सिंह, अशोक भट्ट, राजीव रंजन, पंकज सिंह, ब्रजेश सिंह, अरविन्द ठाकुर, प्रवीण चन्द्र राय, संतोष पाठक, सुबोध पासवान, रंजन गौतम समेत अन्य शामिल हैं.
प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह ने शोक व्यक्त किया
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसद रामचंद्र पासवान के निधन पर शोक व्यक्त किया. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि रामचंद्र पासवान जी ने गरीबों और दबे कुचले लोगों के लिए अथक कार्य किया. हर मंच पर उन्होंने किसानों और नौजवानों के अधिकारों के लिए बेबाकी से बात की.
समाज सेवा के लिए उल्लेखनीय प्रयास किये.उनके परिवार और समर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. वहीं भाजपा अध्यक्ष अमित शाहने कहा कि गरीबों और हाशिये पर रहे लोगों को सशक्त बनाने के वास्ते किये गये प्रयासों के लिए उन्हें हमेशा याद रखा जायेगा. दुख की इस घड़ी में पासवान परिवार और उनके समर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. भाजपा प्रमुख यहां रामचंद्र पासवान के आवास पर भी गये.
सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री समेत अन्य ने जताया शोक
रामचंद्र पासवान के निधन पर सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि यह वर्तमान राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई करना संभव नहीं है.
स्वर्गीय सांसद ने दलितों, पिछड़े और शोषित वर्ग के लिए आवाज उठाने का काम किया है. विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने रामचंद्र पासवान के निधन पर दुख जताया है.बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति हारुण रशीद ने सांसद के असमय निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह और जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने भी दुख जताया है.
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, तेजप्रताप यादव, सांसद मीसा भारती ने भी लोजपा सांसद के निधन पर शोक जताया है. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने दिल्ली में राम मनोहर लोहिया अस्पताल में सांसद रामचंद्र पासवान के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
राजद, कांग्रेस, हम व रालोसपा ने भी जताया शोक
सांसद रामचन्द्र पासवान के असामयिक निधन पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे, तनवीर हसन, आलोक कुमार मेहता, चितरंजन गगन ने भी शोक जताया है. हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, एमएलसी संतोष मांझी, बीएल वैश्यंत्री, डॉ अनिल कुमार, दानिश रिजवान, धीरेंद्र कुमार मुन्ना, अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी, रघुवीर मोची, राजेश पांडेय, विजय यादव, रामविलास प्रसाद समेत ने भी सांसद रामचन्द्र पासवान के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया है. रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, भूदेव चौधरी, अंगद कुशवाहा, सत्यानंद दांगी, अभिषेक झा, भोला शर्मा, हिमांशु पटेल, आशुतोष झा, अनिल यादव समेत अन्य नेताओं ने भी शोक व्यक्त किया है. वहीं, कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह, विधायक ललन पासवान ने भी शोक व्यक्त किया है.
लोजपा के सतेंद्र सिंह , अजय कुशवाहा, कृष्ण, सतीश पासवान, पिंकू सिंह, उषा शर्मा , ललन चंद्र वंशी, सौलत राही, दिनेश पासवान आदि नेताओं ने अपने नेता के अंतिम संस्कार की तैयारियों के संबंध में गंगा घाट का जायजा लेकर आलाकमान को बताया.