पटना : पीयू का जायजा लेने नैक की टीम राजधानी पहुंची

आज विश्वविद्यालय में कुलपति से मिलेगी टीम, इसके बाद कैंपस का कर सकती है दौरा पटना : पटना विवि का जायजा लेने को नैक की टीम रविवार को राजधानी पहुंच गयी है. विवि में सुबह नौ बजे टीम पहुंच जायेगी और विवि के कुलपति प्रो रास बिहारी सिंह से मिलेगी. कुलपति के द्वारा नैक टीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2019 9:17 AM
आज विश्वविद्यालय में कुलपति से मिलेगी टीम, इसके बाद कैंपस का कर सकती है दौरा
पटना : पटना विवि का जायजा लेने को नैक की टीम रविवार को राजधानी पहुंच गयी है. विवि में सुबह नौ बजे टीम पहुंच जायेगी और विवि के कुलपति प्रो रास बिहारी सिंह से मिलेगी. कुलपति के द्वारा नैक टीम के समक्ष एक प्रेजेंटेशन दिया जायेगा. इसके अतिरिक्त विवि में नैक को लेकर पूरी तैयारी चल रही है.
दरभंगा हाउस जहां मानविकी व कॉमर्स संकाय के विभाग है, बिल्कुल ही साफ-सुथरा दिख रहा है. साइंस कॉलेज में स्थापित साइंस के पीजी विभाग भी चमक रहे हैं. शिक्षा विभाग, लॉ विभाग आदि में भी पूरी तैयारी है. कॉलेज भी अपने स्तर से तैयारी कर रहे हैं. चूंकि कुछ पीजी विभाग कॉलेजों में भी चलते हैं. मुख्यालय में भी अब काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं.
रविवार को भी नैक टीम के स्वागत की होती रही तैयारी : रविवार को भी नैक टीम के स्वागत के लिए तैयारियां होती रहीं. विवि मुख्यालय में छुट्टी के दिन भी काम हुए. वहीं पीजी विभाग भी कुछ-कुछ तैयारी करते दिखे. पीयू के हिंदी विभाग में विभागाध्यक्ष प्रो शरदेंदु कुमार के दौरा पौधारोपण किया गया.
मौके पर शिक्षक दिलीप राम, रामजीवन यादव समेत कई स्टाफ मौजूद थे. रजिस्ट्रार मनोज मिश्र ने कहा कि यूं तो हमारी सारी तैयारी पहले ही पूरी हो चुकी थी लेकिन फिर भी अंतिम समय में भी हम यह ध्यान रख रहे हैं कहीं कोई कमी न रह जाये. उन्होंने कहा कि नैक की टीम राजधानी रविवार को पहुंच गयी है. सोमवार को वह पीयू में अपना काम शुरू करेगी. विवि भी इसके लिए पूरी तरह से तैयार है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि हमें अच्छे से अच्छा ग्रेड मिलेगा.
पटना : पाटलिपुत्र विवि के 14 कॉलेजों के द्वारा अब तक नैक के लिए एसएसआर अपलोड नहीं किया गया था, उन्होंने भी रविवार को इसे अपलोड कर दिया. अब विवि के सभी कॉलेजों के द्वारा एसएसआर अपलोड कर दिया गया है.
मीडिया प्रभारी बीके मंगलम ने बताया कि दो माह पहले कुलपति ने एएन काॅलेज के भौतिकी के प्रोफेसर अरुण कुमार को आइक्यूएसी का समन्वयक बनाते हुए दायित्व दिया था कि पाटलिपुत्र विवि के शेष 14 बचे कालेजों को नैक से ग्रेडिंग प्राप्त करने को तैयार करें. संसाधनों की कमी, शिक्षकों की कमी, अभिलेखों की कमी आदि के बावजूद इन चौदह कालेजों ने एसएसआर( सेल्फ स्टडी रिपोर्ट) नैक के वेबसाइट पर अपलोड कर शत-प्रतिशत सफलता हासिल की है.

Next Article

Exit mobile version