पटना : 24 पुलिसकर्मियों के वेतन को रोका गया
पटना : पेडिंग केस का चार्ज नहीं देने वाले 24 और पुलिसकर्मियों का वेतन को रोक दिया गया है. तबादले के बाद यह लोग पटना से दूसरे जिले में सेवा दे रहे हैं, लेकिन पटना में संबंधित थाने के आइओ रहने के दौरान अनुसंधान पूरा नहीं किये और चार्ज भी दूसरे को नहीं दिये हैं. […]
पटना : पेडिंग केस का चार्ज नहीं देने वाले 24 और पुलिसकर्मियों का वेतन को रोक दिया गया है. तबादले के बाद यह लोग पटना से दूसरे जिले में सेवा दे रहे हैं, लेकिन पटना में संबंधित थाने के आइओ रहने के दौरान अनुसंधान पूरा नहीं किये और चार्ज भी दूसरे को नहीं दिये हैं. इस मामले में रविवार को एसएसपी गरिमा मलिक ने दो घंटे तक बैठक किया और फिर वेतन रोकने का आदेश दिया है.
एसएसपी ने पहले ही कड़ी हिदायत दी थी, जिसके बाद करीब 25 लोगों ने चार्ज दिया. चेतावनी के बावजूद चार्ज नहीं देने वाले 24 अनुसंधानकर्ताओं के वेतन पर रोक लगा दी गयी है. इसके बावजूद कार्रवाई नहीं होने पर उनके खिलाफ एफआइआर भी दर्ज कराया जा सकता है.