पटना : मैट्रिक परीक्षा के लिए अब 29 तक ऑनलाइन आवेदन, 31 तक जमा कर सकते हैं परीक्षा शुल्क
पटना : वार्षिक माध्यमिक परीक्षा (मैट्रिक) 2020 में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों के लिए ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरने एवं शुल्क जमा करने की तिथि को अब 29 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है. बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि यदि किसी कारणवश उक्त तिथि तक परीक्षा शुल्क जमा नहीं हो पाता है, तो […]
पटना : वार्षिक माध्यमिक परीक्षा (मैट्रिक) 2020 में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों के लिए ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरने एवं शुल्क जमा करने की तिथि को अब 29 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है.
बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि यदि किसी कारणवश उक्त तिथि तक परीक्षा शुल्क जमा नहीं हो पाता है, तो वैसी स्थिति में उक्त तिथि तक भरे गये परीक्षा आवेदन से संबंधित केवल परीक्षा शुल्क 31 जुलाई तक जमा किया जा सकता है. विद्यालय प्रधान 29 जुलाई तक परीक्षार्थियों का ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भर सकते हैं. इसके लिए समिति का पोर्टल खुला रहेगा.
विद्यालय प्रधान इ-चालान के माध्यम से भी ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा कर सकते हैं. विद्यालय प्रधान द्वारा जिन छात्र-छात्राओं का 23 जुलाई तक ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भर दिया गया है और किसी कारणवश उनका परीक्षा शुल्क उक्त निर्धारित तिथि तक जमा नहीं हो पाया है, तो विद्यालय प्रधान वैसे छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन परीक्षा शुल्क बिना विलंब शुल्क के 29 जुलाई तक जमा कर सकते हैं. ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरने या परीक्षा शुल्क जमा करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर समिति के हेल्पलाइन नंबर पर छात्र संपर्क कर सकते हैं.