पटना : पीएम मोदी करेंगे करमलीचक व बेऊर एसटीपी का उद्घाटन
पटना : पीएम नरेंद्र मोदी के 100 दिन के कार्यकाल पूरे होने पर देश में 100 योजनाओं का उद्घाटन किया जायेगा. राज्य में इन 100 योजनाओं में राज्य में बुडको की ओर से किये जा रहे करमलीचक व बेऊर एसटीपी का भी उद्घाटन किया जायेगा. जानकारी के अनुसार सितंबर के पहले सप्ताह में उद्घाटन करने […]
पटना : पीएम नरेंद्र मोदी के 100 दिन के कार्यकाल पूरे होने पर देश में 100 योजनाओं का उद्घाटन किया जायेगा. राज्य में इन 100 योजनाओं में राज्य में बुडको की ओर से किये जा रहे करमलीचक व बेऊर एसटीपी का भी उद्घाटन किया जायेगा. जानकारी के अनुसार सितंबर के पहले सप्ताह में उद्घाटन करने की तैयारी बुडको की ओर से की जा रही है. गौरतलब है कि दो अन्य एसटीपी दीघा व कंकड़बाग के निर्माण के लिए भी निविदा फाइनल की जा चुकी है.