दुख का शिविर : कोसी, गंडक, बागमती के जल स्तर बढ़ने की आशंका, बाढ़ की त्रासदी से अनजान बचपन
पटना : कोसी, गंडक, बागमती, कमला बलान, अधवारा समूह, खिरोई और महानंदा नदियों के जल स्तर में बढ़ोतरी की आशंका है. दरभंगा में दो असिस्टेंट इंजीनियर और चार जूनियर इंजीनियर को तैनात किया गया है़ जल संसाधन विभाग ने कहा है कि मंगलवार को वीरपुर बराज से कोसी नदी में एक लाख 60 हजार 985 […]
पटना : कोसी, गंडक, बागमती, कमला बलान, अधवारा समूह, खिरोई और महानंदा नदियों के जल स्तर में बढ़ोतरी की आशंका है. दरभंगा में दो असिस्टेंट इंजीनियर और चार जूनियर इंजीनियर को तैनात किया गया है़
जल संसाधन विभाग ने कहा है कि मंगलवार को वीरपुर बराज से कोसी नदी में एक लाख 60 हजार 985 क्यूसेक और गंडक नदी में बाल्मीकिनगर बराज से 56 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया था. गंगा के जल स्तर में बक्सर, दीघा, गांधीघाट, हाथीदाह, मुंगेर और भागलपुर, बागमती नदी हायाघाट में, बूढ़ी गंडक सिकंदरपुर, समस्तीपुर, रोसड़ा और खगड़िया, खिरोई नदी कमतौल व एकमी घाट में जल स्तर बढ़ने की आशंका है.
‘दुख का शिविर’, बाढ़ की त्रासदी से अनजान बचपन
यह तस्वीर मुजफ्फरपुर के औराई में बागमती बांध पर बाढ़पीड़ित परिवार के एक बच्चे की है, जिसका परिवार बाढ़ के कारण विस्थापित हो गया है़ सभी राहत शिविर में रह रहे हैं. घर-बार पानी में बह गया पर जीवन जीने की जद्दोजहद लोग बाढ़ राहत शिविर में कर रहे है़ं उन्हीं विस्थापित परिवारों में से यह एक बच्चा है.