पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने मंगलवार को तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा है कि उनकी राजनीति का द एंड है. अब वे इससे उबरने वाले नहीं हैं. उनको मंगलवार को जोर का झटका लगा है. दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने जो फैसला लिया है, वह आंख खोलने वाला है. यह मामला आय से अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार से भी जुड़ा है.
ऐसे में दोनों एजेंसी अपने तरीके से काम करेगी. सिंह ने कहा कि तेजस्वी के जीवन में अब कोर्ट की बहस सुनने और देखने को ही मिलेगी. अब वह दिन कभी नहीं आने वाला है, जिसमें वे सदन की बहस में शामिल होंगे. रेलवे टेंडर घोटाला मामले में तेजस्वी, लालू प्रसाद, राबड़ी देवी सहित 13 लोगों के खिलाफ इडी और सीबीआइ अलग-अलग सुनवाई करेगी.
ऐसे में अलग-अलग तारीखों में बुलावा आता रहेगा. इडी ने आरोप लगाया कि लालू प्रसाद के रेलमंत्री रहते लीज पर होटल दिये गये थे. प्रेम गुप्ता की कंपनियों के जरिये ही पैसा आया था. इसके अलावा उन पर कई संगीन आरोप लगाये गये हैं. यह मामला साल 2006 में रेलवे के होटल आवंटन में गड़बड़ी से जुड़ा है.