11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार बोर्ड ने ट्रेनिंग कॉलेजों से मांगा प्राचार्यों का विवरण

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीएलएड कोर्स संचालन करने वाले ट्रेनिंग काॅलेजों से उनके कॉलेज में कार्यरत प्राचार्य-व्याख्याताओं का विवरण मांगा है. बोर्ड के द्वारा उनकी डायरेक्टरी तैयार करने के लिए 25 जुलाई से एक अगस्त के बीच ऑनलाइन विवरण मांगा गया है. इआरसी एनसीटीइ से मान्यता प्राप्त एवं बिहार बोर्ड से संबद्धता […]

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीएलएड कोर्स संचालन करने वाले ट्रेनिंग काॅलेजों से उनके कॉलेज में कार्यरत प्राचार्य-व्याख्याताओं का विवरण मांगा है. बोर्ड के द्वारा उनकी डायरेक्टरी तैयार करने के लिए 25 जुलाई से एक अगस्त के बीच ऑनलाइन विवरण मांगा गया है.
इआरसी एनसीटीइ से मान्यता प्राप्त एवं बिहार बोर्ड से संबद्धता प्राप्त डीएलएड कोर्स का संचालन करने वाले राजकीय एवं निजी कोटि के प्रशिक्षण कॉलेजों में एनसीटीइ के मानक के अनुसार कार्यरत प्राचार्य एवं व्याख्याताओं की डायरेक्टरी तैयार करने के संबंध में विवरणी को इन संस्थानों के प्राचार्य द्वारा ऑनलाइन जमा करने के लिए समिति द्वारा निर्देश जारी किया गया है.
गोपनीय कार्यों के लिए डायरेक्टरी हो रही अपडेट
समिति द्वारा आगामी शिक्षक प्रशिक्षण परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन एवं परीक्षा से संबंधित विभिन्न गोपनीय कार्यों के लिए डायरेक्टरी को अपडेट किया जा रहा है.
इस संबंध में बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि सभी प्रशिक्षण कॉलेजों के प्राचार्य समिति द्वारा उपलब्ध कराये गये यूजर आइडी एवं पासवर्ड के आधार पर समिति के वेबसाइट पर सभी वांछित विवरण 25 जुलाई से ऑनलाइन भरेंगे. उल्लेखनीय है कि समिति द्वारा ऑनलाइन विवरण भरने के लिए फॉर्मेट विकसित कर इसी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है, जिसे डाउनलोड कर उसमें आवश्यक विवरण भरने के पश्चात ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें