पटना : नैक की टीम ने जाना विवि का हाल

पटना विवि. राजभवन भी पहुंची टीम, कई सेक्शन का किया दौरा पटना : पटना विश्वविद्यालय विजिट करने आयी नैक की सात सदस्यीय टीम का दौरा जारी है. टीम ने अब तक ज्यादातर विभागों में जाकर वहां का जायजा लिया है. मंगलवार को टीम की विवि की इंटर्नल क्वालिटी एसेसेमेंट सेल (आइक्यूएसी) टीम के साथ बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2019 9:12 AM
पटना विवि. राजभवन भी पहुंची टीम, कई सेक्शन का किया दौरा
पटना : पटना विश्वविद्यालय विजिट करने आयी नैक की सात सदस्यीय टीम का दौरा जारी है. टीम ने अब तक ज्यादातर विभागों में जाकर वहां का जायजा लिया है.
मंगलवार को टीम की विवि की इंटर्नल क्वालिटी एसेसेमेंट सेल (आइक्यूएसी) टीम के साथ बैठक हुई. इसके बाद एलएलएम, शिक्षा, भूगर्भशास्त्र, स्टैटिस्टिक, केमेस्ट्री, मैथ, भूगोल, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान आदि विभागों में गयी. टीम विवि के एक-एक पीजी विभागों में जा रही है और वहां बहुत ही बारीकी से चीजों को जान-समझ रही है.
टीम वहां एसएसआर में अपलोड की गयी जानकारियों से रिलेटेड हर डाक्यूमेंट्स को भी खंगाल रही है. रिसर्च, एकेडमिक, प्लेसमेंट, साफ-सफाई, लैब आदि पर विशेष जोर है. बुधवार को टीम अरबी, उर्दू, मनोवैज्ञानिक संस्थान, सेंट्रल लाइब्रेरी का दौरा करेगी और शाम छह बजे विवि से रवाना हो जायेगी. शाम को नैक टीम राजभवन भी पहुंची. शाम को मुख्यालय में भी विभिन्न सेक्शन व अधिकारियों के कमरों में गयी और वार्ता किया.
पीयू छात्र संघ, पूर्ववर्ती छात्र संघ व पैरेंट्स से भी पूछी कमियां
नैक टीम ने शिक्षकों, छात्रों, पूर्ववर्ती छात्रों व पैरेंट्स से भी विवि के संबंध में फीड बैक लिया गया है. विवि के व्हीलर सीनेट हॉल में विवि के अधिकारियों व शिक्षकों की गैरहाजिरी में पूर्ववर्ती छात्र संघ, वर्तमान छात्र संघ व अभिभावकों से पूछताछ की. पूर्ववर्ती छात्रों में विद्यानंद विधाता ने शिक्षकों की कमी के बारे में बताया. वोकेशनल कोर्स को अलग विभाग के रूप में स्थापित करने के संबंध में भी चर्चा हुई.
इस मौके पर पटना विश्वविद्यालय पूर्ववर्ती छात्र संघ के अध्यक्ष प्रो एलएन राम, प्रो कृतेश्वर प्रसाद, संयुक्त सचिव डाॅ ध्रुव कुमार के अलावा पद्मश्री उषा किरण खान, पद्मश्री डाॅ जितेंद्र सिंह, पद्मश्री आरके सिन्हा, डाॅ रामचंद्र खान, राज्यबर्धन शर्मा, डाॅ अनिल शर्मा, डॉ भारती एस कुमार, डाॅ गोपाल शर्मा, डाॅ इसराइल रजा आदि पूर्ववर्ती छात्र व अभिभावक मौजूद थे.
छात्र संघ के साथ बातचीत में अध्यक्ष मोहित प्रकाश से टीम ने विवि के संबंध में पूछा तो उनके द्वारा भी शिक्षकों की कमी बतायी गयीं. साथ ही विवि के संबंध में एकेडमिक सत्र का समय पर होना और पढ़ाई का अच्छा माहौल आदि के संबंध में भी उन्होंने बताया. मौके पर महासचिव मणिकांत मणि समेत कई छात्र संघ सदस्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version