पटना : कांवरिया पथ में सुविधाओं को लेकर 52 करोड़ की योजना स्वीकृत : सुशील मोदी

पटना : विधान परिषद में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि कांवरिया पथ में पर्यटन स्थल को विकसित करने के लिए पीएम पैकेज के तहत 52 करोड़ 35 लाख स्वीकृत है. इसमें 39 करोड़ 76 लाख राशि मिल गयी है, जिसमें 24 करोड़ खर्च हो चुका है. योजना के तहत जगह-जगह शेड का निर्माण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2019 6:16 AM
पटना : विधान परिषद में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि कांवरिया पथ में पर्यटन स्थल को विकसित करने के लिए पीएम पैकेज के तहत 52 करोड़ 35 लाख स्वीकृत है.
इसमें 39 करोड़ 76 लाख राशि मिल गयी है, जिसमें 24 करोड़ खर्च हो चुका है. योजना के तहत जगह-जगह शेड का निर्माण सहित अन्य सुविधाएं विकसित हो रही हैं. अगले साल कांवरिया मेले से पहले पूरी राशि से निर्माण काम पूरा कर लिया जायेगा. प्रो संजय कुमार सिंह के अल्पसूचित सवाल का जवाब पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि के देने के बाद उपमुख्यमंत्री ने उक्त बातें कहीं. इससे पहले पर्यटन मंत्री ने कहा कि स्वदेश दर्शन योजना के तहत कावंरिया पथ में रेन शेल्टर का निर्माण हो रहा है.
दुम्मा में कांवरियों के लिए शेड की व्यवस्था का इंतजाम होगा. दिलीप कुमार चौधरी के सवाल के जवाब में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इको पार्क का रात्रि आठ बजे तक क्यों समय निर्धारित है. इसे देखा जायेगा. प्रश्नकर्ता सदस्य ने नौ बजे रात्रि में इको पार्क को बंद करने का समय निर्धारित करने का मामला उठाया था.
कार्यस्थगन प्रस्ताव अस्वीकृत
विधान परिषद में राजद के सुबोध कुमार ने बाढ़पीड़ित लोगों को हो रही परेशानियों को लेकर कार्यस्थगन प्रस्ताव लाया. उन्होंने कहा कि बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में सीएम का दौरा होने पर अधिकारियों द्वारा राहत शिविरों में हाइटेक व्यवस्था दिखा दिया जाता है. बाद में लोगों के लिए कोई व्यवस्था नहीं रहती है. बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित कराने को लेकर दोनों सदनों से प्रस्ताव पारित कर केंद्र को भेजना चाहिए. बाद में कार्यकारी सभापति ने नियमन का हवाला देते हुए कार्यस्थगन प्रस्ताव अस्वीकृत कर दिया.

Next Article

Exit mobile version