पटना : म्यूजियम में लोग देख पायेंगे मधुबनी में गिरा उल्का पिंड
मुख्यमंत्री ने उल्का पिंड के िनरीक्षण के बाद अध्ययन कराने का दिया निर्देश पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग स्थित अपने सरकार आवास पर बुधवार को मधुबनी के लौकही अंचल के ग्राम महादेवा में 22 जुलाई को मिले संभावित उल्का पिंड का िनरीक्षण किया. इस दौरान देखा गया कि संभावित उल्का पिंड […]
मुख्यमंत्री ने उल्का पिंड के िनरीक्षण के बाद अध्ययन कराने का दिया निर्देश
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग स्थित अपने सरकार आवास पर बुधवार को मधुबनी के लौकही अंचल के ग्राम महादेवा में 22 जुलाई को मिले संभावित उल्का पिंड का िनरीक्षण किया. इस दौरान देखा गया कि संभावित उल्का पिंड में चुंबकीय शक्ति है. इसका वजन करीब 13 किलो है.
मुख्यमंत्री ने इस संभावित उल्का पिंड का अध्ययन कराने का निर्देश दिया है. साथ ही लोगों के अवलोकन के लिए इस पिंड को फिलहाल बिहार म्यूजियम में रखा जायेगा तथा बाद में इसे साइंस म्यूजियम में ट्रांसफर कर दिया जायेगा. इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीशकुमार के परामर्शी अंजनी कुमारसिंह, सीएम के प्रधान सचिव चंचल कुमार, विज्ञान एवं प्राेवैधिकी कीप्रधान सचिव हरजोत कौर, सचिव अनुपम कुमार, सीएम के ओएसडी गोपाल सिंह, अपर सचिव चंद्रशेखर सिंह मौजूद थे.