profilePicture

पटना : 435 और स्कूलों में आज से नये तरीके से शुरू होगा मिडडे मील

पटना : एनजीओ के जरिये शहर और उसके आसपास के स्कूलों में मध्याह्न भोजन बांटने की कवायद 22 जुलाई से शुरू हो चुकी है. इसी क्रम में दूसरे चरण में 24 जुलाई को पटना सदर,फतुहा,दनियावा, गुलजार बाग, महेंद्रू घाट आदि के 435 स्कूलों में एनजीओ के जरिये मध्याह्न भोजन बांटा जायेगा. तीसरे चरण में 26 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2019 9:23 AM
पटना : एनजीओ के जरिये शहर और उसके आसपास के स्कूलों में मध्याह्न भोजन बांटने की कवायद 22 जुलाई से शुरू हो चुकी है. इसी क्रम में दूसरे चरण में 24 जुलाई को पटना सदर,फतुहा,दनियावा, गुलजार बाग, महेंद्रू घाट आदि के 435 स्कूलों में एनजीओ के जरिये मध्याह्न भोजन बांटा जायेगा. तीसरे चरण में 26 जून को शेष स्कूलों में मध्याह्न भोजन बांटा जायेगा. एनजीओ के जरिये कुल 1004 स्कूलों में मध्याह्न भोजन बांटा जाना है. पदाधिकारी रूपेंद्र कुमार ने बताया कि 26 जुलाई तक कवायद पूरी हो जायेगी.

Next Article

Exit mobile version