पटना : एनआइटी में प्रवेश लेने का एक और मौका

एनआइटी पटना की विभिन्न ब्रांचों में खाली हैं 108 सीटें एनआइटी, ट्रिपल आइटी और जीएफआइटी जैसे कॉलेजों में 7421 सीटें रह गयीं खाली पटना : ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) की ओर से इंजीनियरिंग कॉलेजों की काउंसेलिंग का सातवां और अंतिम राउंड की प्रक्रिया समाप्त हो गयी है. इससे आइआइटी की सीटों को पूरी तरह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2019 9:26 AM
एनआइटी पटना की विभिन्न ब्रांचों में खाली हैं 108 सीटें
एनआइटी, ट्रिपल आइटी और जीएफआइटी जैसे कॉलेजों में 7421 सीटें रह गयीं खाली
पटना : ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) की ओर से इंजीनियरिंग कॉलेजों की काउंसेलिंग का सातवां और अंतिम राउंड की प्रक्रिया समाप्त हो गयी है. इससे आइआइटी की सीटों को पूरी तरह भर दिया गया है. स्टूडेंट्स 23 जुलाई तक रिपोर्टिंग प्रक्रिया में शामिल हुए थे. वहीं एनआइटी, ट्रिपलआइटी और जीएफआइटी जैसे कॉलेजों में 7421 सीटें खाली रह गयीं, जिसे सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड(सीसैब) को उपलब्ध करा दी गयी है. सीसैब ने सीटों का विवरण वेबसाइट पर जारी कर दिया है.
पटना एनआइटी के विभिन्न ब्रांच में 108 सीटें खाली हैं. सीसैब के जरिये खाली रह गयी सीटों पर स्टूडेंट्स गुरुवार से आवेदन कर सकते हैं. सीसैब इसके लिए 25 जुलाई से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 27 जुलाई है. इसमें रजिस्टर कर स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग कॉलेजों में अपनी जगह बना सकेंगे. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया वेबसाइट www.csab.nic.in पर पूरी की जा सकेगी. सीसैब की यह काउंसेलिंग प्रक्रिया स्पेशल राउंडमें होगी.
एनआइटी में स्पेशल राउंड के लिए 27 तक स्पेशल काउंसेलिंग : 31 एनआइटी, 25 ट्रिपलआइटी तथा 28 अन्य गवर्नमेंट फंडेड इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए स्पेशल वैकेंट सीट्स फिलिंग राउंड शुरू हो रहा है.
सीसैब बची सीटों के लिए दो बार स्पेशल राउंड आयोजित करेगा. स्पेशल राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया 25 से 27 जुलाई तक चलेगी. पहले राउंड का सीट एलॉटमेंट 28 जुलाई को जारी होगा. सीट फ्रिज, स्लाइड और फ्लोट करने के लिए 29 से 31 जुलाई तक मौका मिलेगा.
जेइइ मेन में शामिल सभी स्टूडेंट करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
स्पेशल राउंड में जेइइ मेन में शामिल सभी स्टूडेंट्स शामिल हो सकते हैं. जिन्होंने जोसा के लिए अबतक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है वे भी स्पेशल राउंड के लिए योग्य हैं.
जोसा में हिस्सा लिया और उन्हें सीटें एलॉट भी हुई वे भी स्पेशल राउंड में शामिल हो सकते हैं. जिन्हें सीटें नहीं मिली, तथा जिन्हें आइआइटी में सीट मिली है उन सबको स्पेशल राउंड के लिए योग्य माना जायेगा. इसके लिए उन्हें दोबारा से रजिस्ट्रेशन अमाउंट देना होगा. वैसे स्टूडेंट्स जिन्हें आइआइटी में जगह मिल चुकी है पर इच्छानुसार ब्रांच की तलाश है, वह भी शामिल हो सकेंगे. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में शामिल होने पर जेनरल और ओबीसी कैटेगरी के स्टूडेंट्स को 36,500 रुपये और एससी व एसटी कैटेगरी के स्टूडेंट्स को 16,500 रुपये देने होंगे.
एक अगस्त से मिलेगा दुबारा मौका
वैसे स्टूडेंट्स जो सीसैब के पहले राउंड की काउंसेलिंग से किसी तरह से वंचित रह जाते हैं, उनके पास दूसरा मौका भी होगा. दूसरे राउंड का सीट अलॉटमेंट एक अगस्त को होगा. यह अंतिम अवसर होगा.
पटना. राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बुधवार 12 बजे रात को समाप्त हो गयी. रजिस्ट्रेशन फीस गुरुवार रात 12 बजे तक जमा कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन में 26 से 27 जुलाई तक सुधार कर सकते हैं. मेधा सूची 29 जुलाई को प्रकाशित की जायेगी.
इस बार भी करीब छह हजार सीटें खाली
पिछले साल ऑल इंडिया लेवल पर सीसैब के जरिये 6206 सीट मिली थी. इस बार भी करीब छह हजार सीटें खाली है. जिसे सीसैब के स्पेशल राउंड से भरा जा रहा है. स्टूडेंट्स सीसैब के जरिये कॉलेज की खाली सीट के आंकड़ों को समझना होगा. रैंक के अनुसार स्टूडेंट्स को सही क्रम में च्वाइस फिलिंग करनी होगी. स्पेशल राउंड का कटऑफ जोसा के मुकाबले बहुत नीचे आता है. ऐसे में संकाय के ट्रेंड को समझते हुए च्वाइस फिलिंग करनी होगी.

Next Article

Exit mobile version