एसएसपी ने एसआइटी काे रिवार्ड देने की घोषणा की
पटना : मालसलामी में मंगलवर की रात 10 बजे हुई लूट की घटना को डेढ़ घंटे में पुलिस ने पर्दाफांश कर दिया है. इनके पास से लूटा गया पूरा पैसा बरामद कर लिया गया है. पहले दो अपराधी पकड़े गये, इसके बाद उनकी निशानदेही पर चार और पकड़े गये. यह लोग मालसलामी थाना क्षेत्र के जलकद्दबाग के पास से दुकानदार प्रभाकर कुमार का पैसा लूट कर दो बाइक से भाग रहे थे.
वहीं एसएसपी गरिमा मलिक ने लूट की घटना के बाद मसौढ़ी एसडीपीआे के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम बनाया जो धनुरुआ थाना क्षेत्र में पटना-गया मेन रोड में दरधा पुल पर चेकिंग कर रहा था. एसएसपी का ने बताया कि रात में 11.30 बजे दो बाइक सवार तेजी से भागते हुए दिखे. उन्हें हाथ देकर रोकने का प्रयास किया गया तो वह नहीं रूके. इसके बाद उन्हें दौड़ा कर पकड़ा गया. उनके कब्जे से मालसलामी में लूटे गये रुपये को बरामद किया गया. उनकी निशानदेही पर उनके गैंग के चार और अपराधी पकड़े गये.
ये हुए बरामद : एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, लूट का रकम 1.53 लाख नगद, लूटा गया एक बैग,लूटा गया आधार कार्ड, पैन कार्ड, अन्य दस्तावेज, 5 मोबाइल फोन, दो बाइक बरामद किया गया है.