21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल की बीमारी का इलाज कराने दिल्ली जा रही बेगूसराय की पीड़ित बच्ची की विमान में मौत

नयी दिल्ली : पटना से दिल्ली जा रहे एक विमान में छह महीने की बच्ची की उड़ान के दौरान मौत हो गयी. उसे हृदय संबंधी बीमारी के इलाज के लिए दिल्ली ले जाया जा रहा था. पुलिस उपायुक्त (आईजीआई हवाईअड्डा) संजय भाटिया ने बताया कि बिहार के बेगूसराय जिले की निवासी रचिता कुमारी को जन्म […]

नयी दिल्ली : पटना से दिल्ली जा रहे एक विमान में छह महीने की बच्ची की उड़ान के दौरान मौत हो गयी. उसे हृदय संबंधी बीमारी के इलाज के लिए दिल्ली ले जाया जा रहा था. पुलिस उपायुक्त (आईजीआई हवाईअड्डा) संजय भाटिया ने बताया कि बिहार के बेगूसराय जिले की निवासी रचिता कुमारी को जन्म से हृदय संबंधी बीमारी थी और उसके हृदय में छोटा-सा छेद था. उसका दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान अस्पताल में इलाज चल रहा था. डीसीपी ने बताया कि स्पाइस जेट की उड़ान 8481 में बुधवार को बच्ची के साथ उसके पिता राजेंद्र रंजन और मां डिंपल थीं. उन्होंने बताया कि उन्हें इसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी की आशंका नहीं है.

स्पाइस जेट के प्रवक्ता ने बताया कि उड़ान के दौरान चालक दल ने चिकित्सा आपातकाल के चलते प्राथमिकता के आधार पर दिल्ली हवाई अड्डे पर लैंडिग का अनुरोध किया था. उड़ान के दौरान मौजूद चिकित्सकों ने बच्ची की चिकित्सकीय जांच भी की थी. उन्होंने बताया कि प्राथमिकता के आधार पर लैंडिंग को मंजूरी दी गयी और विमान सुरक्षित हवाई अड्डे पर उतर गया और अनुरोध के मुताबिक पहुंचने पर चिकित्सा सेवा भी मुहैया करायी गयी. लेकिन, पहुंचने पर चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. प्रवक्ता ने बताया कि यात्रा से पहले बच्ची की चिकित्सा स्थिति के बारे में एयरलाइन को कोई जानकारी नहीं दी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें