दनियावां : स्कूलों की जांच में मिली अनियमितता
दनियावां, फतुहा और बाढ़ में डीएम ने विकास कार्यों का लिया जायजा दनियावां : पटना डीएम रवि कुमार गुरुवार की दोपहर दनियावां प्रखंड व अंचल कार्यालय पहुंचकर विकास कार्यों की समीक्षा की और जनप्रतिनिधियों और समाजसेवी कार्यकर्ताओं से मिलकर विकास कार्यों में हो रही परेशानी का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने शौचालय निर्माण के बाद […]
दनियावां, फतुहा और बाढ़ में डीएम ने विकास कार्यों का लिया जायजा
दनियावां : पटना डीएम रवि कुमार गुरुवार की दोपहर दनियावां प्रखंड व अंचल कार्यालय पहुंचकर विकास कार्यों की समीक्षा की और जनप्रतिनिधियों और समाजसेवी कार्यकर्ताओं से मिलकर विकास कार्यों में हो रही परेशानी का जायजा लिया.
इस दौरान उन्होंने शौचालय निर्माण के बाद भुगतान में हो रहे देरी को ले और प्रधानमंत्री आवास योजना व मुख्यमंत्री आवास योजना में भुगतान देर से होने के कारणों की समीक्षा की. इस पर बीडीओ को जमकर फटकार लगायी. इसके बाद डीएम दनियावां के दनाडा मुसहरी स्थित प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया जिसमें भारी अनियमितता पायी गयी. डीएम ने स्कूल के रजिस्टर की जांच की तो वे दंग रह गये.
शिक्षकों द्वारा 24 और 25 को रजिस्टर में न अपना अटेंडेंस बनाया गया था और न ही बच्चों का. स्कूल में निरीक्षण के दौरान एक भी छात्र-छात्रा उपस्थित नहीं मिले, जिससे डीएम गुस्से में आ गये और रजिस्टर पर लाल कलम लगाकर स्कूल में कार्यरत शिक्षकों से स्पष्टीकरण की मांगा. मौके पर डीसीएलआर, पटना सिटी एसडीओ राजेश रोशन, सीडीपीओ अनीता जायसवाल, सीओ अजय राय, प्रखंड प्रमुख मुनिंद्र कुमार उर्फ बबलू, नवनीत कुमार, मुखिया बब्लू चंद्रवंशी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.