पटना : एइएस व इसकी दवा पर अध्ययन करने का निर्देश

विशेषज्ञ दल के साथ सीएम ने की बैठक पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि सभी विशेषज्ञ एइएस (एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम) पर अध्ययन करें. साथ ही इसमें प्रयोग होने वाली दवा के साइड इफेक्ट पर भी अध्ययन करें. इसके कारणों का अध्ययन करने का निर्देश देते हुए कहा उन्होंने कहा कि इसके बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2019 7:59 AM
विशेषज्ञ दल के साथ सीएम ने की बैठक
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि सभी विशेषज्ञ एइएस (एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम) पर अध्ययन करें. साथ ही इसमें प्रयोग होने वाली दवा के साइड इफेक्ट पर भी अध्ययन करें. इसके कारणों का अध्ययन करने का निर्देश देते हुए कहा उन्होंने कहा कि इसके बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है. सीएम ने गुरुवार को एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में एइएस से संबंधित विभिन्न बिन्दुओं पर विचार करने के लिए एक विशेषज्ञ चिकित्सीय दल के साथ बैठक की. चिकित्सकीय दल में आयुर्वेद चिकित्सक के साथ पटना एम्स, आइजीआइएमएस, पीएमसीएच, एनएमसीएच और मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच के चिकित्सक शामिल थे.
इस दौरान सीएम ने डॉक्टरों के साथ एइएस के कारणों और इससे संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. आयुर्वेद चिकित्सक से प्राप्त सुझावों पर मुख्यमंत्री ने एलोपैथिक विशेषज्ञों से इसकी जांच एवं उस पर अध्ययन करने को कहा. सीएम ने कहा कि एइएस के संबंध में 2015 में विशेषज्ञों एवं चिकित्सकों की बैठक हुई थी. इस पर रिसर्च जारी है. सरकार सामाजिक और आर्थिक सर्वे भी करवा रही है. सर्वे रिपोर्ट आने के बाद कई और कदम उठाये जायेंगे. प्रभावित क्षेत्रों के सभी परिवार को सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जायेगा. जीविका के माध्यम से सभी परिवारों को जोड़ा जा रहा है. लोगों में जीविका के माध्यम से जागरूकता फैलायी जा रही है.
स्वच्छता के लिए हर घर शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है. स्वच्छ पेयजल के लिए हर घर नल का जल योजना चलायी जा रही है. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, स्वास्थ्य प्रधान सचिव संजय कुमार, सीएम के प्रधान सचिव चंचल कुमार, सचिव मनीष कुमार वर्मा, सचिव अनुपम कुमार, ओएसडी गोपाल सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version