पटना : खींच लिया आपत्तिजनक फोटो और डिलीट करने के नाम पर किया दुष्कर्म
शादी के लिए की जबर्दस्ती, छात्रा ने दर्ज करायी प्राथमिकी पटना : कंकड़बाग की एक छात्रा के साथ पड़ोस के ही रहने वाले युवक वेंकटेश शर्मा द्वारा जबरन शादी करने के लिए जबरदस्ती की और आपत्तिजनक फोटो खींच लिया. और, फिर फोटो डिलीट करने के नाम पर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया . इसके […]
शादी के लिए की जबर्दस्ती, छात्रा ने दर्ज करायी प्राथमिकी
पटना : कंकड़बाग की एक छात्रा के साथ पड़ोस के ही रहने वाले युवक वेंकटेश शर्मा द्वारा जबरन शादी करने के लिए जबरदस्ती की और आपत्तिजनक फोटो खींच लिया. और, फिर फोटो डिलीट करने के नाम पर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया
.
इसके साथ ही जब छात्रा गर्भवती हो गयी तो उसे दवाई खाने की सलाह दी. जिस पर उसने दवा खा लिया. यह आरोप पीड़ित छात्रा ने लगाते हुए युवक वेंकटेश शर्मा के खिलाफ दुष्कर्म करने का मामला महिला थाने में दर्ज करा दिया है. इसके साथ ही उसके माता-पिता को भी जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
क्या है लिखित शिकायत में : छात्रा ने अपनी लिखित शिकायत में बताया कि उसके मुहल्ले के ही रहने वाला युवक वेंकटेश शर्मा उसका पीछा करता था और उसने एक दिन रोक कर जबरन बाइक पर बैठा लिया. इसके बाद वह एक कमरे में ले गया और वहां उसके कुछ दोस्त थे. वेंकटेश शर्मा ने शादी करने के लिए जबरदस्ती करना शुरू कर दिया और इसी दौरान विट्टु ने आपत्तिजनक फोटो खींच ली. इसके बाद फिर से वेंकटेश ने फोटो डिलीट करने के नाम 19 जुलाई 2018 को जबरन दुष्कर्म किया. इसके बाद से लगातार संबंध बनाता रहा. जिसके कारण वह गर्भवती हो गयी. जानकारी माता-पिता को देने की बात कही, तो उन लोगों ने दवा खाने की सलाह दी.