Advertisement
पटना : 15 अगस्त से जंक्शन के पूर्वी छोर पर एस्केलेटर व नये वेटिंग हॉल की सुविधा
पटना : पटना जंक्शन से रोजाना 50 हजार से अधिक यात्रियों की आवाजाही है. यात्रियों की परेशानी को दूर करने के लिए जंक्शन पर तीन सुविधाएं बढ़ायी गयी हैं, जो 15 अगस्त के बाद मिलने लगेंगी. रेलवे अधिकारी ने बताया कि 15 अगस्त को केंद्रीय मंत्री व पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद और पाटलिपुत्र […]
पटना : पटना जंक्शन से रोजाना 50 हजार से अधिक यात्रियों की आवाजाही है. यात्रियों की परेशानी को दूर करने के लिए जंक्शन पर तीन सुविधाएं बढ़ायी गयी हैं, जो 15 अगस्त के बाद मिलने लगेंगी. रेलवे अधिकारी ने बताया कि 15 अगस्त को केंद्रीय मंत्री व पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद और पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव इन तीनों सुविधाओं का उद्घाटन करेंगे.
ये सुविधाएं मिलेंगी : पटना जंक्शन के पूर्वी छोर स्थित फुट ओवर ब्रिज में एस्केलेटर लगाया जा रहा है. यह एस्केलेटर सर्कुलेटिंग एरिया में होगा, जहां से यात्री सीधे पूर्वी छोर होते हुए फुट ओवर ब्रिज पर चढ़ जायेंगे. यात्रियों को नये वेटिंग हॉल की सुविधा भी मिलने लगेगी. यह वेटिंग हॉल जनरल टिकट बुकिंग काउंटर हॉल में बनाया जा रहा है. जनरल टिकट काउंटर को आरक्षण टिकट काउंटर हॉल में शिफ्ट किया जा रहा है. वहीं, प्लेटफॉर्मों पर जगह-जगह बड़ी एलइडी स्क्रीन भी लगाने की प्रक्रिया शुरू की गयी है.
इस स्क्रीन पर यात्रियों के मनोरंजन को लेकर समाचार चैनल के साथ-साथ ट्रेनों के अपडेट की सूचना प्रदर्शित की जायेगी. दानापुर रेलमंडल के पीआरओ संजय प्रसाद ने बताया कि 15 अगस्त से पहले सभी योजनाएं पूरी कर ली जायेंगी, ताकि जंक्शन आने वाले यात्रियों को वेटिंग हॉल और टीवी स्क्रीन की सुविधा मुहैया करायी जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement