पटना : हृदय संबंधी बीमारी से पीड़ित बच्ची की विमान में ही मौत
दिसंबर तक तैयार हो जायेगा पटना का नया बस टर्मिनलः मंत्री पटना : राज्य के विभिन्न जिलों से अाने व जानेवाले यात्रियों को दिसंबर से राहत मिलने की उम्मीद है. अब उन्हें न तो बरसात के दिनों में बस पड़ाव पर कीचड़ का सामना करना पड़ेगा और नहीं गर्मी के दिनों में धूप में समय […]
दिसंबर तक तैयार हो जायेगा पटना का नया बस टर्मिनलः मंत्री
पटना : राज्य के विभिन्न जिलों से अाने व जानेवाले यात्रियों को दिसंबर से राहत मिलने की उम्मीद है. अब उन्हें न तो बरसात के दिनों में बस पड़ाव पर कीचड़ का सामना करना पड़ेगा और नहीं गर्मी के दिनों में धूप में समय काटना होगा. नागरिक सुविधाओं से लैस बहुप्रतीक्षित राजधानी पटना के नये बस टर्मिनल का निर्माण दिसंबर तक पूरा हो जायेगा.
नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने गुरुवार को नये बस टर्मिनल के निरीक्षण के बाद बताया कि इसके निर्माण में तेजी लाने का निर्देश एजेंसी को दिया गया है. नगर विकास एवं आवास मंत्री कर्मलीचक सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में पौधारोपण के बाद बस टर्मिनल का निरीक्षण करने पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि गंगा रिवरफ्रंट डेवलपमेंट के तहत राजधानी पटना में 336.73 करोड़ की लागत से 16 घाटों, एक शवदाहगृह, तीन बहुउद्देश्यीय भवन और 4.9 किलोमीटर का प्रोमेनेड का निर्माण पूरा हो गया है. चार घाटों और 1.7 किलोमीटर प्रोमेनेड का कार्य प्रगति पर है. गंगा नदी में प्रवाहित होनेवाले प्रदूषित जल के शोधन के लिए 5193.16 करोड़ की लागत से 28 सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट एवं सिवरेज नेटवर्क तैयार किया जा रहा है. इसमें 14 योजनाओं का कार्यप्रगति पर है.