पटना : पहली अगस्त से मतदाता सूची का पुनरीक्षण होगा शुरू
पटना : राज्य में मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्यक्रम पहली अगस्त से आरंभ होगा. पुनरीक्षित मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन पहली जनवरी 2020 को होगा. नवंबर 2020 में होनेवाले बिहार विधानसभा चुनाव इसी सूची के आधार पर कराया जायेगा. निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी कर दिया है. आयोग द्वारा जारी […]
पटना : राज्य में मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्यक्रम पहली अगस्त से आरंभ होगा. पुनरीक्षित मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन पहली जनवरी 2020 को होगा. नवंबर 2020 में होनेवाले बिहार विधानसभा चुनाव इसी सूची के आधार पर कराया जायेगा. निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी कर दिया है. आयोग द्वारा जारी 2020 के वोटरलिस्ट के विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम पहली अगस्त से आरंभ होगा जो 31 अगस्त तक हाेगा.
इस दौरान राज्य के 18 वर्ष की आयु पूरा करनेवाले नये मतदाताओं को अपना नाम वोटरलिस्ट में शामिल कराने का मौका मिलेगा. 18 वर्ष की आयु की गणना पहली जनवरी 2020 के आधार पर की जायेगी. साथ ही जिन लोगों का नाम सूची में शामिल नहीं किया गया है वह भी आवेदन या ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से अपना नाम वोटलिस्ट में शामिल करा सकते हैं.
विशेष पुनरीक्षण अभियान में मतदाताओं के नाम और पते में परिवर्तन कराने का मौका मिलेगा. साथ है वोटर लिस्ट से वैसे मतदाताओं का नाम हटा दिया जायेगा जिन्होंने अपना पूर्व का स्थान त्याग कर दिया है या जिन मतादाताओं की मौत हो चुकी है. इसमें बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) के माध्यम से आवेदन दिया जा सकता है. मतदाताओं के आवेदनों का 15 दिसंबर तक दावा आपत्ति का होगा निराकरण किया जायेगा. 31 दिसंबर तक मतदाता सूची का डेटाबेस तैयार हो जायेगा.