तेजस्वी यादव ने संविधान की मर्यादा का किया है उल्लंघन- संजय सिंह
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि माॅनसून सत्र समाप्त हो गया. लेकिन, मुख्य विपक्षी दल के नेता तेजस्वी यादव पूरे सत्र में केवल दो दिन शामिल हुए और बाकी दिन नदारद रहे. उन्होंने संविधान की मर्यादा का उल्लंघन किया है. बिहार के लिहाज से यह सत्र काफी महत्वपूर्ण था. […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि माॅनसून सत्र समाप्त हो गया. लेकिन, मुख्य विपक्षी दल के नेता तेजस्वी यादव पूरे सत्र में केवल दो दिन शामिल हुए और बाकी दिन नदारद रहे. उन्होंने संविधान की मर्यादा का उल्लंघन किया है. बिहार के लिहाज से यह सत्र काफी महत्वपूर्ण था.
इसमें बिहार बजट पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई. विभागवार बजट के प्रावधानों को सदन में रखा गया. वैसे संविधान की मर्यादा का हनन करने वालों का अब कोई नेतृत्व स्वीकार नहीं करने वाला. सिंह ने कहा कि तेजस्वी को राष्ट्रीय राजनीति का चस्का लग गया है, भले ही वे उसकी योग्यता रखें या नहीं रखें. वे सदस्य विधानसभा के हैं, लेकिन उनको दिल्ली में खूब दिलचस्पी रहती है.
वे बराबर दिल्ली जाकर मंथन कर रहे हैं, जरा सच का सामना करें. उनकी सबसे बड़ी कमजोरी है कि वे सच को देखकर भागते हैं. घोटालों और भ्रष्टाचार का साया उनके साथ ताउम्र रहेगा, उससे कभी पीछा नहीं छूटेगा.