कोचिंग के निबंधन की िजम्मेदारी डीएम को

पटना : विधान परिषद में शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने सभी कोचिंग का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया है. बिहार के सभी कोचिंगों का निबंधन कराने की जिम्मेदारी डीएम को दी गयी है. एसडीओ के माध्यम से जांच होनी है. राधाचरण साह के सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2019 4:24 AM

पटना : विधान परिषद में शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने सभी कोचिंग का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया है. बिहार के सभी कोचिंगों का निबंधन कराने की जिम्मेदारी डीएम को दी गयी है. एसडीओ के माध्यम से जांच होनी है.

राधाचरण साह के सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने यह बात कही तो राजद के डॉ रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि सिर्फ पटना की बात करें तो यहां अब भी 50 प्रतिशत कोचिंग का निबंधन नहीं हुआ है. जिस संस्थान ने निबंधन कराया है, वह भी मानक के अनुसार नहीं है.
इसकी जांच कभी नहीं होती है. कहीं कोचिंग में कोई घटना होगी, तो उसे संभालना मुश्किल होगा. कहीं अग्निशमन की व्यवस्था नहीं है. मंत्री ने पूर्वे के सवालोें को खारिज करते हुए कहा कि कोचिंग की जांच होती है.
इसकी समीक्षा करायी जायेगी. विधान परिषद में प्रो नवल किशोर यादव के सवालों का जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि सभी शिक्षक सम्मानित हैं. उनको समय पर वेतन मिले, इसके लिए संचिका पर आवंटन होता है.
अगर संचिका हमारे पास से जाने के बाद भी शिक्षकों को वेतन नहीं मिले, तो इसकी समीक्षा की जायेगी. शिक्षा मंत्री ने कहा कि ललित नारायण महाविद्यालय ने विश्वेश्वर सिंह कॉलेज के रख-रखाव के लिए कोई प्रतिवेदन नहीं आया है. अगर प्रतिवेदन आयेगा, तो हम कार्रवाई करेंगे.

Next Article

Exit mobile version