मॉनसून सत्र : विधानसभा में स्वास्थ्य मंत्री का राजद सदस्यों ने किया विरोध
पटना : विधानसभा में शुक्रवार को पहली पाली की कार्यवाही में प्रश्नकाल के दौरान राजद विधायकों का स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का विरोध जारी रहा. किसी विपक्षी सदस्य ने स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अल्पसूचित और तारांकित प्रश्न नहीं पूछे और मंत्री के जवाब के दौरान उनकी हूटिंग करके विरोध जारी रखा. पर, विपक्षी सदस्यों के […]
पटना : विधानसभा में शुक्रवार को पहली पाली की कार्यवाही में प्रश्नकाल के दौरान राजद विधायकों का स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का विरोध जारी रहा. किसी विपक्षी सदस्य ने स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अल्पसूचित और तारांकित प्रश्न नहीं पूछे और मंत्री के जवाब के दौरान उनकी हूटिंग करके विरोध जारी रखा.
पर, विपक्षी सदस्यों के विरोध के बीच कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ ने अपना प्रश्न पूछ लिया. उन्होंने जैसे ही अपने तारांकित प्रश्न पर कहा कि पूछता हूं, तो सभी विपक्षी सदस्य अचंभित हो गये. जबकि इससे पहले उनकी पार्टी के ही कुछ विधायक प्रश्न पूछने से मना कर चुके थे. उनका प्रश्न विक्रम अंचल के पड़रिआया गांव में स्वास्थ्य उपकेंद्र खोलने से संबंधित था.
विभागीय मंत्री ने जवाब दिया कि प्रस्ताव मांगा गया है, स्वीकृत होने के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा. इस पर विधायक ने कहा कि पिछले पांच साल से यह स्वीकृति के ही इंतजार में है. इस पर सत्तापक्ष के कुछ सदस्यों ने चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने प्रश्न पूछ लिया है. अब राजद-कांग्रेस का गठबंधन टूट गया. कांग्रेस ने राजद के विरोध का साथ नहीं दिया. इस पर सभी सत्ताधारी सदस्य गठबंधन टूटने की बात कहने लगे.
थोड़े देर तक हंगामा होने के बाद मामला शांत हुआ. विपक्षी सदस्यों के प्रश्न नहीं पूछने के कारण इस विभाग से संबंधित कई प्रश्नों के उत्तर नहीं हुए. प्रश्नकाल के बाद हंगामा के कारण ध्यानाकर्षण और शून्यकाल भी नहीं हो सका. कार्यवाही के अंत में हंगामे के बीच ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने विद्युत अधिनियम की एक प्रति सदन पटल पर रखी.
राजद-कांग्रेस ने किया बाढ़ राहत के लिए हंगामा
पटना. विधान परिषद के बाहर राजद-कांग्रेस ने बाढ़ग्रस्त जिलों में पीड़ितों तक राहत पहुंचाने में हो रही देरी के आरोप को लेकर हंगामा किया. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में राहत कार्य ठीक से नहीं हो रहा है.
बाढ़ में लोग घिरे हुए हैं और उनको देखने वाला कोई नहीं है. मुख्य द्वार पर राजद व कांग्रेस ने प्रदर्शन कर मोदी की संपत्ति की जांच कराने, चर्च की जमीन हड़पना बंद करो के नारे भी लगाये. राबड़ी देवी ने मोदी पर आरोप लगाया कि मोदी को पुरानी बातों को निकालने की आदत है.
उन्होेंने कहा कि सुशील मोदी की संपत्ति पांच गुनी बढ़ी है, उन्हें इसका ब्योरा देना चाहिए. इसकी जांच कराने से भाग रहे हैं. एक सवाल के जवाब में कहा कि रमा देवी मामले में किसी महिला सदस्य पर टिप्पणी सही नहीं है. वहीं, पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने विप के कार्यकारी सभापति से मुलाकात की. उनके साथ सुबोध कुमार, डॉ रामचंद्र पूर्वे भी थे.
अनिश्चितकाल के लिए विस का सत्रावसान
पटना. विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के संबोधन के बाद अनिश्चितकाल के लिए सत्रावसान हो गया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इस सत्र में 21 बैठकें हुईं. इस दौरान सदन द्वारा छह विधेयकों को स्वीकृति दी गयी. 3488 प्रश्न प्राप्त हुए. इसमें 2795 प्रश्न स्वीकृत किये गये. स्वीकृत प्रश्नों में 37 अल्पसूचित, 2419 तारांकित और 339 अतारांकित थे. सदन में 343 प्रश्नों का उत्तर दिया गया. सदन पटल पर 608 प्रश्नोत्तर रखे गये, उत्तर संलग्न प्रश्नों की संख्या 560 थी, अपृष्ठ पश्नों की संख्या 64 रही. शेष 1220 प्रश्न अनागत हुए. 1509 प्रश्नों के उत्तर ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त हुआ. सत्र के दौरान कुल 376 ध्यानाकर्षण सूचनाएं प्राप्त हुईं जिनमें 34 वक्तव्य के लिए स्वीकृत हुए और 69 सूचनाएं लिखित उत्तर के लिए संबंधित विभागों को भेजे गये. इस सत्र में 754 निवेदन प्राप्त हुए जिसमें 728 स्वीकृत हुए.
शहीदों को नमन, हीमा को दी गयी बधाई
पटना. विधान परिषद की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गयी. सभापति हारुण रशीद ने इसकी घोषणा की. कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमन किया. चंद्रयान टू मिशन के लिए वैज्ञानिक और एक माह में पांच गोल्ड मेडल जीतने वाली असम की एथलीट हीमा दास को बधाई दी. आसन से बताया गया कि माॅनसून सत्र में 21 बैठकें हुईं. 303 अल्पसूचित सदन को प्राप्त हुए. 178 प्रश्न के जवाब दिये गये.