तीन तलाक पर जदयू अपने पुराने स्टैंड पर कायम

पटना : जदयू के राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने कहा है कि तीन तलाक के मसले पर जदयू अपने पुराने स्टैंड पर कायम है. इस मसले पर उनकी पार्टी का मंतव्य साफ है. नयी दिल्ली से पटना लौटने पर जदयू संसदीय दल के नेता आरसीपी ने शुक्रवार की देर शाम एयरपोर्ट परिसर में पत्रकारों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2019 4:55 AM

पटना : जदयू के राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने कहा है कि तीन तलाक के मसले पर जदयू अपने पुराने स्टैंड पर कायम है. इस मसले पर उनकी पार्टी का मंतव्य साफ है. नयी दिल्ली से पटना लौटने पर जदयू संसदीय दल के नेता आरसीपी ने शुक्रवार की देर शाम एयरपोर्ट परिसर में पत्रकारों से कहा कि राज्यसभा में भी उनकी पार्टी बिल का विरोध करते हुए सदन का बहिष्कार करेगी.

किसी भी समुदाय के लिए कानून ऐसा हो, जिसका फायदा समाज के सभी लोगों को हो. तीन तलाक पर मुस्लिम समूह का आयोग बनाकर उनकी रिपोर्ट के आधार पर कानून बनाना चाहिए. कांग्रेस-राजद के साथ निकटता के मसले पर उन्होंने कहा कि इन दोनों पार्टियों के पास बचा ही क्या है.
बिहार में एनडीए गठबंधन मजबूत और अटूट है. 2020 का चुनाव भी एनडीए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा. पटना पहुंचने पर छात्र जदयू के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान छात्र जदयू के प्रदेश प्रभारी प्रो रणबीर नंदन, युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version