पैक्स चुनाव के लिए डेढ़ करोड़ वोटर करेंगे वोट, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा व अररिया में चुनाव स्थगि

पटना : राज्य में पैक्स चुनाव की तैयारी शुरू हो गयी है. अगस्त के पहले सप्ताह में चुनाव की अधिसूचना जारी होगी. अधिसूचना के साथ ही आचार संहिता लागू हो जायेगी. 6584 पैक्स में चुनाव होंगे. 79008 पदों के लिए करीब डेढ़ करोड़ मतदाता वोट करेंगे.राज्य निर्वाचन प्राधिकार के मुख्य चुनाव पदाधिकारी गिरीश शंकर ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2019 5:02 AM
पटना : राज्य में पैक्स चुनाव की तैयारी शुरू हो गयी है. अगस्त के पहले सप्ताह में चुनाव की अधिसूचना जारी होगी. अधिसूचना के साथ ही आचार संहिता लागू हो जायेगी. 6584 पैक्स में चुनाव होंगे. 79008 पदों के लिए करीब डेढ़ करोड़ मतदाता वोट करेंगे.राज्य निर्वाचन प्राधिकार के मुख्य चुनाव पदाधिकारी गिरीश शंकर ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारी की समीक्षा की. बाढ़ के कारण मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा और अररिया में पैक्स चुनाव की प्रक्रिया स्थगित कर दी गयी है.
इन जिलों के जिलाधिकारी ने चुनाव प्रक्रिया को स्थगित करने का अनुरोध किया था. इन जिलों में सितंबर के बाद चुनाव होगा. अगस्त-सितंबर में छह चरणों में में मतदान होगा. तीन अगस्त को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा.पैक्स में अध्यक्ष सहित 12 पदों के लिए चुनाव होना है. बैठक में शंकर ने कहा कि चुनाव में आरक्षण का पूरी तरह पालन होगा. अध्यक्ष को छोड़कर सभी पदों पर महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत पद आरक्षित किया गया है. मतदान बैलेट पेपर से होगा. हर पद के लिए अलग-अलग रंग का पांच बैलेट पेपर होगा.
बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह आमिर सुबहानी ने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पर्याप्त संख्या में कर्मचारी और सुरक्षा बल हैं. चुनाव के दौरान सुरक्षाबलों की तैनाती के लिए लिए जल्द ही कार्ययोजना बनेगी. मतदान सुबह सात बजे से शाम तीन बजे तक होगा. 700 वोटर पर एक मतदान केंद्र बनेगा. करीब 25 हजार मतदान केंद्र बनेंगे.
चुनाव कार्य से विभाग के कर्मचारी रहेंगे दूर
चुनाव कार्य से सहकारिता विभाग के कर्मचारी दूर रहेंगे. चुनाव में किसी की भी प्रतिनियुक्ति गृह प्रखंड में नहीं होगी. बैठक में महानिदेशक (होमगार्ड) सुनील कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक जितेंद्र कुमार, निबंधक सहयोग समितियां रचना पाटिल, होमगार्ड के समादेष्टा चंदन कुशवाहा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version