profilePicture

कहीं पूरा ऑफिस खाली मिला तो कहीं 90% से अधिक कर्मी गायब

पटना : डीएम कुमार रवि द्वारा गठित धावा दल ने शुक्रवार को एक बार फिर कर्मियों की उपस्थिति की जांच का अभियान चलाया. इस दौरान कहीं पूरा का पूरा कार्यालय खाली मिला, तो कहीं 90 प्रतिशत से अधिक कर्मी कार्यालय से गायब थे. पथ निर्माण व भवन निर्माण के विभिन्न प्रमंडलों के कुल 79 में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2019 5:34 AM

पटना : डीएम कुमार रवि द्वारा गठित धावा दल ने शुक्रवार को एक बार फिर कर्मियों की उपस्थिति की जांच का अभियान चलाया. इस दौरान कहीं पूरा का पूरा कार्यालय खाली मिला, तो कहीं 90 प्रतिशत से अधिक कर्मी कार्यालय से गायब थे. पथ निर्माण व भवन निर्माण के विभिन्न प्रमंडलों के कुल 79 में से 66 कर्मी अनुपस्थित पाये गये, जिनका वेतन काटने के साथ स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया गया है.

पथ निर्माण न्यू कैपिटल के 37 में 28 कर्मी रहे अनुपस्थित : धावा दल के अध्यक्ष व विशेष कार्यक्रम के अपर समाहर्ता अरुण कुमार झा व उपसमाहर्ता सुबीर रंजन ने पहले पथ निर्माण विभाग के नयी राजधानी पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता के कार्यालय का निरीक्षण किया. यहां 37 कर्मी पदस्थापित हैं, जिनमें से 28 (75.67%) अनुपस्थित थे.
वहीं, पथ निर्माण के अवर प्रमंडल कार्यालय के छह कर्मियों में से पांच (83.3%) कर्मी अनुपस्थित पाये गये. इसके अलावा अवर प्रमंडल सं-1, नयी राजधानी अंचल के अवर प्रमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में सभी चारों कर्मचारी अनुपस्थित थे.
अवर प्रमंडल सं-2, नयी राजधानी अंचल के अवर प्रमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में सभी पांचों कर्मचारी अनुपस्थित थे. भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता के कार्यालय में तृतीय वर्गीय कर्मचारी की उपस्थिति पंजी के निरीक्षण में पाया गया कि कार्यालय में 13 कर्मी पदस्थापित हैं, जिनमें से 12 (92.3%) कर्मी अनुपस्थित थे.
भवन निर्माण कार्यालय में सभी थे अनुपस्थित
भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता के कार्यालय के लेखा लिपिक की उपस्थिति पंजी के औचक निरीक्षण में पाया गया कि कार्यालय में 10 कर्मी पदस्थापित हैं, जिनमें से सभी अनुपस्थित थे. भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता के कार्यालय के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी की उपस्थिति पंजी के औचक निरीक्षण में पाया गया कि इस कार्यालय में 14 कर्मी पदस्थापित हैं, जिनमें से 10 अनुपस्थित थे.
वहीं, बांकीपुर भवन के अवर प्रमंडल के अवर प्रमंडल पदाधिकारी का कार्यालय के छज्जुबाग-लोदीपुर का औचक निरीक्षण में पाया गया कि इस कार्यालय में चार कर्मी पदस्थापित हैं, जिनमें से दो कर्मी अनुपस्थित थे.
समय पर कार्यालय नहीं आना एक गंभीर मामला है और सरकारी सेवक के लिए निर्धारित आचरण के प्रतिकूल है. सभी अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछते हुए एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया गया है.
-कुमार रवि, डीएम पटना

Next Article

Exit mobile version