पटना : चेक इन एरिया में बेहोश हुआ हवाई यात्री, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, हुई सर्जरी
पटना : पटना से स्पाइसजेट की फ्लाइट से दिल्ली जा रहे सुभाष कुमार नामक युवक की शुक्रवार की सुबह आठ बजे पटना एयरपोर्ट के चेक इन एरिया में तबीयत बिगड़ गयी और वह अचानक बेहोश हो गया. युवक बेगूसराय के साहेबपुरकमाल का रहनेवाला है जो ब्रेन टयूमर से पीड़ित था. वह अपने दो भाई प्रिंस […]
पटना : पटना से स्पाइसजेट की फ्लाइट से दिल्ली जा रहे सुभाष कुमार नामक युवक की शुक्रवार की सुबह आठ बजे पटना एयरपोर्ट के चेक इन एरिया में तबीयत बिगड़ गयी और वह अचानक बेहोश हो गया. युवक बेगूसराय के साहेबपुरकमाल का रहनेवाला है जो ब्रेन टयूमर से पीड़ित था.
वह अपने दो भाई प्रिंस कुमार, विक्रम कुमार और भाभी ममता देवी के साथ इलाज के लिए एम्स, दिल्ली जा रहा था. एयरपोर्ट पर तैनात डॉ अंशु अंकित की मेडिकल टीम सूचना मिलने के साथ वहां पहुंची और युवक को मेडिकल इंसपेक्शन रुम में लाकर उसका इलाज शुरू किया गया. युवक के शरीर में कंपन था और ऑक्सीजन का स्तर घट चुका था.
बीपी भी ऊपर नीचे हो रहा था. कुछ देर तक लगातार चिकित्सा देने के बाद युवक की हालत सुधरी. उसके बाद उसे एक निजी अस्पताल भेज दिया गया, जहां उसके टयूमर को ऑपरेशन करके निकाला गया. युवक के बड़े भाई प्रिंस कुमार ने बताया कि डॉक्टरों ने सफल आॅपरेशन की सूचना दी है और हालत को खतरे से बाहर बताया है.
गुरुवार को बच्ची की हुई थी मौत :
25 तारीख को पटना से दिल्ली जा रहे एक विमान में छह महीने की बच्ची की उड़ान के दौरान मौत हो गयी. उसे हृदय संबंधी बीमारी के इलाज के लिए दिल्ली ले जाया जा रहा था. बिहार के बेगूसराय जिले की निवासी रचिता कुमारी को जन्म से ही हृदय रोग था. दरअसल उसके हृदय में छोटा-सा छेद था.