इंटर-मैट्रिक परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 4 अगस्त तक बढ़ायी

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर एवं मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, वर्ष 2020 में सम्मिलित होने के लिए विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 4 अगस्त तक बढ़ा दी है. इस अवधि में भरे गये परीक्षा फॉर्म का शुल्क छह अगस्त तक जमा किया जा सकता है. विदित हो कि समिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2019 4:59 AM

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर एवं मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, वर्ष 2020 में सम्मिलित होने के लिए विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 4 अगस्त तक बढ़ा दी है. इस अवधि में भरे गये परीक्षा फॉर्म का शुल्क छह अगस्त तक जमा किया जा सकता है.

विदित हो कि समिति की तरफ इंटर एवं मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने से वंचित विद्यार्थियाें को अपने शिक्षण संस्थान के प्रधान के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराने के लिए 28 से 30 जुलाई तक अंतिम अवसर प्रदान किया जा चुका है.
इस संबंध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि 28 से 30 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन कराये हुए विद्यार्थियों के परीक्षा फॉर्म 1 से 4 अगस्त के बीच लेट फीस के साथ भरे जा सकेंगे. इस दौरान भरे गये परीक्षा फॉर्म के शुल्क का भुगतान 6 अगस्त तक किया जा सकता है. समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि 30 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन कराने वाले विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन कार्ड 31 जुलाई तक अपलोड किये जायेंगे.
मैट्रिक के रजिस्ट्रेशन कार्ड वेबसाइट www.biharboard.online पर तथा इंटर के रजिस्ट्रेशन कार्ड वेबसाइट www.bsebinteredu.in पर उपलब्ध रहेंगे. इस प्रकार, रजिस्ट्रेशन कार्ड में यदि किसी प्रकार की त्रुटि हो, तो उसमें सुधार के लिए विद्यार्थी एक अगस्त से 4 अगस्त के बीच ही अपने शिक्षण संस्थान के प्रधान से उसमें ऑनलाइन सुधार करायेंगे. उसके बाद ही ऐसे विद्यार्थियों के परीक्षा फॉर्म भरे जायेंगे, ताकि उनके एडमिट कार्ड में किसी प्रकार की त्रुटि न रहने पाये.

Next Article

Exit mobile version