नगर पर्षद की बैठक में नहीं आये अधिकारी, पार्षदों ने किया हंगामा
बख्तियारपुर : नगर पर्षद की बैठक मुख्य पार्षद शशि देवी की अध्यक्षता में हुई. चिकित्सा प्रभारी व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के लगातार दो बैठकों से गायब रहने पर पार्षदों ने नाराजगी प्रकट करते हुए जमकर हंगामा किया.पार्षदों ने दोनों अनुपस्थित पदाधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. पार्षदों ने कहा कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी […]
बख्तियारपुर : नगर पर्षद की बैठक मुख्य पार्षद शशि देवी की अध्यक्षता में हुई. चिकित्सा प्रभारी व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के लगातार दो बैठकों से गायब रहने पर पार्षदों ने नाराजगी प्रकट करते हुए जमकर हंगामा किया.पार्षदों ने दोनों अनुपस्थित पदाधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.
पार्षदों ने कहा कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत की प्रगति के संबंध में चिकित्सा पदाधिकारी को महत्वपूर्ण जानकारी से सदन को अवगत कराना था,लेकिन चिकित्सा पदाधिकारी सदन की अनदेखी करते हुए बैठक से गायब रह रहे हैं.
वहीं, पूरे शहरी क्षेत्र में जनवितरण प्रणाली चरमरा कर रह गयी है. इसको लेकर आपूर्ति पदाधिकारी को भी बैठक में तलब किया गया था, लेकिन आपूर्ति पदाधिकारी भी दो बैठकों से गायब रह रहे हैं.आसन द्वारा दोनों पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई किये जाने के आश्वासन के बाद सदस्य शांत हुए.