ट्रक मालिक से पुलिसकर्मियों ने की मारपीट, छीना मोबाइल

पटना सिटी : पंजाब के कपूरथला निवासी ट्रकचालक सह मालिक रवींद्र सिंह ने जीरो माइल के पास नाजायज राशि मांगने व नहीं देने पर पुलिस द्वार मारपीट करने व वीडियो बनाने के दरम्यान मोबाइल छीनने की शिकायत तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब आकर प्रबंधक कमेटी के महासचिव से की. उसने कहा कि ट्रक वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2019 7:48 AM

पटना सिटी : पंजाब के कपूरथला निवासी ट्रकचालक सह मालिक रवींद्र सिंह ने जीरो माइल के पास नाजायज राशि मांगने व नहीं देने पर पुलिस द्वार मारपीट करने व वीडियो बनाने के दरम्यान मोबाइल छीनने की शिकायत तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब आकर प्रबंधक कमेटी के महासचिव से की. उसने कहा कि ट्रक वह खुद चलाता है. गुरु गोबिंद सिंह पथ में महादेव स्थान के पास से ट्रक पर माल लोड कर यूपी के बलरामपुर जाने के लिए सुबह साढ़े तीन बजे निकला.

जैसे ही जीरो माइल पुल के पास पहुंचा. वैसे ही सादे लिबास में खड़े पुलिस वाले ने गाड़ी को रोकवाया और पैसे की मांग की. इन्कार करने पर गाली- गलौज करते हुए डंडे से पिटाई की. जब वह इसका वीडियो बनाने लगा तो मोबाइल छीन लिया. इसके बाद जिप्पी में जाकर बैठ गये. जब वह ट्रक से उतरकर मोबाइल लेने जिप्सी के पास गया, तो फिर डंडे से पिटाई कर गाली-गलौज किया और मोबाइल भी नहीं दिया.
इसके बाद वह ट्रक लेकर तख्त साहिब आ गया. ट्रकमालिक सह चालक की शिकायत पर प्रबंधक कमेटी की ओर से वरीय पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजा गया है. इसमें मोबाइल दिलाने व दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की गयी है.
अधीक्षक ने एसएसपी को भेजे पत्र की प्रतिलिपि यातायात पुलिस अधीक्षक को भी दी है. इस मामलें में यातायात पुलिस अधीक्षक अजय पांडे का कहना है कि मामले में जांच का दायित्व यातायात डीएसपी मो अली अंसारी को दिया गया है. यातायात पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपित पुलिसकर्मी जिला बल का है या यातायात का, इसकी जांच व रिपोर्ट आने के बाद दोषी पाये जाने की स्थिति में कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version