तेज रफ्तार हाइवा का टायर फटा, चालक का हाथ कटा
पटना : कदमकुआं के सीडीए बिल्डिंग के पास शुक्रवार की देर रात एक बड़ी घटना हुई है. तेज रफ्तार से जा रही हाइवा का टायर ब्रस्ट हो गया. इसके बाद हाइवा अनियंत्रित होकर हो गयी. हाइवा ने सामने से आ रही ओला कैब में टक्कर मार दिया और एक बाउंड्रीवाल से टकरा गयी. इधर, ओला […]
पटना : कदमकुआं के सीडीए बिल्डिंग के पास शुक्रवार की देर रात एक बड़ी घटना हुई है. तेज रफ्तार से जा रही हाइवा का टायर ब्रस्ट हो गया. इसके बाद हाइवा अनियंत्रित होकर हो गयी. हाइवा ने सामने से आ रही ओला कैब में टक्कर मार दिया और एक बाउंड्रीवाल से टकरा गयी. इधर, ओला कैब पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर पलट गयी. जबकि ओला का चालक हनी कुमार (25) गाड़ी में ही फंसा था.
इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची कमदकुआं और ट्रैफिक पुलिस ने किसी तरह से चालक हनी कुमार को निकलवाया और उसे पीएमसीएच इलाज के लिए भेजा गया.
हाइवा का चालक मौके से फरार : इस हादसे में ओला कैब के चालक को अपना एक हाथ गवाना पड़ा. हनी के दोस्त ने बताया कि हाथ पूरी तरह से कुचल गया था.
बड़ी मुश्किल से उसे कार से निकाला गया. उसका पीएमसीएच में इलाज चल रहा है. वह गोला रोड का रहने वाला है. वहीं, हाइवा का चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने हाइवा को कब्जे में लिया है. आरोपित चालक की तलाश चल रही है.