27 तक पटना में सामान्य से 26% कम हुई बारिश
पटना : जुलाई के दूसरे हफ्ते तक पटना में सामान्य बारिश रिकॉर्ड की गयी, लेकिन इसके बाद 27 जुलाई तक बरसात के आंकड़े निराशाजनक रहे हैं. फिलहाल पटना में सामान्य से 26 फीसदी कम बारिश हुई है. सामान्य तौर पर बारिश 27 जुलाई तक 415़ 4 मिलीमीटर दर्ज की जाती है, लेकिन इस बार बारिश […]
पटना : जुलाई के दूसरे हफ्ते तक पटना में सामान्य बारिश रिकॉर्ड की गयी, लेकिन इसके बाद 27 जुलाई तक बरसात के आंकड़े निराशाजनक रहे हैं. फिलहाल पटना में सामान्य से 26 फीसदी कम बारिश हुई है. सामान्य तौर पर बारिश 27 जुलाई तक 415़ 4 मिलीमीटर दर्ज की जाती है,
लेकिन इस बार बारिश का आंकड़ा 305 मिलीमीटर तक ही दर्ज किया गया है. जहां तक समूचे राज्य का सवाल है, सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है. राज्य में 27 जुलाई तक की सामान्य बारिश 472 के मुकाबले में 504 मिलीमीटर दर्ज की जा चुकी है.
केवल आते-जाते रहे बादल : शनिवार को शहर का तापमान सामान्य रहा. अधिकतम तापमान 33़ 6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26़ 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शनिवार को कभी धूप तो कभी बादल घुमड़ते दिखाई दिये. हालांकि अपेक्षित बरसात नहीं हुई.
शनिवार को रात नौ बजे के आसपास हल्की बारिश भी हुई. इससे मौसम में ठंडक पसर गयी.आइएमडी की तरफ से पटना में शनिवार को दो बार अलर्ट जारी किया गया. हालांकि अपेक्षित बारिश नहीं हुई. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक लोकल हीट और नमी के चलते कभी कभी बरसात होने की संभावना बन जाती है.