पटना : राजद विधायक सह पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव रविवार को बाबा भोले का वेश धारण कर अजगैवी नगरी पहुंचे. दोपहर बाद वाहन से गंगा तट पर अपने सहयोगी कई कांवरिया जत्थे के साथ पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा तट पर स्नान कर गंगा जल भरा. गंगा पूजन के बाद गंगा जल भर कर सर्वप्रथम अपनी मां पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से विडियो कॉल कर आशीर्वाद लिया और जल संकल्प का हर गतिविधि का विडियो कॉल के द्वारा मां को दिखाया. मां राबड़ी देवी ने भी आशीर्वाद दिया. संकल्प पूजन पंडित संजीव झा ने कराया.
संकल्प पूजन के बाद कांवर में गंगा जल भर कर तेजप्रताप कुछ दूर पैदल चल कर फिर वाहन से देवघर के लिए रवाना हो गये. इस दौरान काफी संख्या में कांवरिया व आम लोगों ने तेजप्रताप के साथ सेल्फी लेने के लिए आतुर देखे गये. तेजप्रताप बार-बार हाथ उठा कर जय बाबा भोलेनाथ कह रहे थे. संकल्प पूजन के बाद भस्म नहीं मिलने पर स्वयं एक दूसरे कांवरिया व पंडा से भस्म की खोजबीन किया.
तब उन्हें स्थानीय पंडा ने भस्म लाकर माथे पर लगाया. उन्होंने कहा कि मैं बाबा वैद्यनाथ का पूजा करने आया हूं. बस इतना ही कहूंगा कि आने वाले समय में बिहार में बड़ा बदलाव होगा. मीडिया की ओर से कई सवाल पूछे जाने के बाद भी तेजप्रताप बड़े ही भक्ति व निराले अंदाज में कहा. पूजा करने आये है.