बिहार की 13 सड़कों की चौड़ाई चार लेन तक बढ़ेगी, बन रही है डीपीआर

पटना : राज्य की 13 सड़कों की चौड़ाई बढ़ाकर दो लेन से चार लेन की जायेगी. इन सड़क परियोजनाओं की विस्तृत रिपोर्ट बन रही है, यह जल्द ही पथ निर्माण विभाग में पेश की जायेगी. इन सभी सड़कों पर ट्रैफिक के बढ़ते दबाव के कारण इन्हें चार लेन का बनाने का निर्णय विभाग ने लिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2019 6:56 AM
पटना : राज्य की 13 सड़कों की चौड़ाई बढ़ाकर दो लेन से चार लेन की जायेगी. इन सड़क परियोजनाओं की विस्तृत रिपोर्ट बन रही है, यह जल्द ही पथ निर्माण विभाग में पेश की जायेगी. इन सभी सड़कों पर ट्रैफिक के बढ़ते दबाव के कारण इन्हें चार लेन का बनाने का निर्णय विभाग ने लिया है.
इन सड़कों में से नौ स्टेट हाइवे में शामिल हैं. सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने के दौरान कम से कम पेड़ काटे जाने का विभाग ने स्पष्ट निर्देश दिया है. इसके लिए पेड़ों को एक जगह से हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट करने की तकनीक इस्तेमाल की जायेगी.
पथ निर्माण विभाग के सूत्रों का कहना है कि जिन सड़कों की चौड़ाई बढ़ायी जानी है, उनमें ये सड़कें शामिल हैं- एसएच-49 हाजीपुर-महुआ-ताजपुर-समस्तीपुर रोड (62.95 किमी), एसएच-93 हाजीपुर-बछवारा रोड (13 किमी), एसएच-73 सितलपुर-मशरख रोड (50 किमी), एसएच-4 दनियावां-इस्लामपुर-गया रोड (80 किमी), एसएच-2 बिहटा-बिक्रम-पालीगंज-महाबलिपुरम रोड (37.70 किमी), एसएच-25 भागलपुर-अमरपुर-बांका-देवघर रोड (44.31 किमी), एसएच-8 हिसुआ-नवादा-सिकंदरा-लखीसराय रोड (93.35 किमी), एसएच-18 लखीसराय-जमुई रोड (45.31 किमी), एसएच-74 हाजीपुर-लालगंज-मानिकपुर रोड (37.20 किमी), सकरी-पंडौल-मधुबनी रोड (13.80 किमी), मधुबनी-राजनगर रोड (38.20 किमी), किशनगंज-बहादुरगंज रोड (25.80 किमी), बख्तियारपुर-मोकामा का बचा हुआ भाग (6 किमी).
क्या कहते हैं अधिकारी :
बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के मुख्य महाप्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि जुलाई मेंएसएच-93 हाजीपुर-बछवारा रोड, एसएच-74 हाजीपुर-लालगंज-मानिकपुर रोड और एसएच-4 दनियावां-इस्लामपुर-गया रोड की डीपीआर पथ निर्माण विभाग को सौंप दी जायेगी. अन्य सड़कों की डीपीआर अगस्त में दी जायेगी. इसके बाद स्वीकृति मिलने और टेंडर प्रक्रिया पूरी होने पर सड़क की चौड़ाई बढ़ाने का काम शुरू कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version