पटना : जदयू में शामिल हुए फातमी, कहा- नीतीश कुमार के कामों से प्रभावित होकर आया

पटना : लालू प्रसाद के करीबी रहे पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री मोहम्मद अली अशरफ फातमी ने रविवार को अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जदयू का दामन थाम लिया. जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलायी. साथ ही राजद के आठ प्रखंडों के अध्यक्षों ने राजद छोड़ जदयू की सदस्यता ली. पार्टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2019 7:00 AM
an image
पटना : लालू प्रसाद के करीबी रहे पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री मोहम्मद अली अशरफ फातमी ने रविवार को अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जदयू का दामन थाम लिया. जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलायी. साथ ही राजद के आठ प्रखंडों के अध्यक्षों ने राजद छोड़ जदयू की सदस्यता ली.
पार्टी में शामिल होने के बाद फातमी ने कहा कि नीतीश कुमार के कामों से प्रभावित होकर उन्होंने राजद छोड़ जदयू में शामिल होने का निर्णय लिया. इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि फातमी राजद के चंद महत्वपूर्ण नेताओं में से थे. नीतीश कुमार के कामों से प्रभावित होकर वे जदयू में आये हैं. उन्होंने कहा कि फातमी बड़ी संख्या में लोगों को जदयू में शामिल करायेंगे.
अली अशरफ फातमी ने कहा कि जदयू में शामिल होने से पहले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनकी तीन मुलाकातें हुईं. पहली मुलाकात करीब डेढ़ घंटे, दूसरी ढाई घंटे और तीसरी सवा घंटे की थी.
इन मुलाकातों के बाद उन्होंने जदयू में शामिल होने का निर्णय लिया. उन्होंने कहा कि फिलहाल उनके साथ दरभंगा से करीब 200 लोग आये हैं. नवंबर में दरभंगा में समारोह आयोजित किया जायेगा. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में बड़ी संख्या में लोगों को जदयू की सदस्यता दिलायी जायेगी.
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार भाजपा के साथ रही, लेकिन कभी अकलियतों के सवाल पर समझौता नहीं किया. साथ ही शराबबंदी, बाल विवाह विरोधी अभियान, अल्पसंख्यक कल्याण, नल जल सहित कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलायीं.
ये रहे मौजूद : इस दौरान पूर्व सांसद व मंत्री मंगनीलाल मंडल, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष तनवीर अख्तर, मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह, प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन, प्रदेश महासचिव डॉ नवीन कुमार आर्य और अनिल कुमार सहित अन्य नेता मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version