पटना : राजधानी समेत पूरे बिहार में सावन की दूसरी सोमवारी पर शिवालयों में शिवभक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा. शिवभक्तों ने गंगा नदी समेत विभिन्न नदियों में स्नान कर शिवालयों में पहुंचे और भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक किया. साथ ही भक्तों ने धतूरा, भांग, चंदन आदि चढ़ा कर पूजा-अर्चना की. मंदिरों और शिवालयों में शिवभक्तों का तांता दिन भर लगा रहा. पूरा इलाका ‘बोलबम’ और ‘हर हर महादेव’ के जयकारों से गुंजायमान होता रहा.
सावन की दूसरी सोमवारी पर मुजफ्फरपुर के गरीब नाथ मंदिर, सोनपुर के हरिहर नाथ मंदिर, हाजीपुर के पतालेश्वर, बक्सर जिले के ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर, मखदुमपुर के पहाड़ी पर बसे शिव मंदिर, मधुबनी के कपिलेश्वर मंदिर, सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ, भारत-नेपाल सीमा पर स्थित बाबा बाल्मिकेश्वर महादेव आदि मंदिरों और शिवालयों में दूसरी सोमवारी पर भक्तों ने जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की.