वीटीआर में 10.71 प्रतिशत वृद्धि के साथ बाधों की संख्या 31 हुई : सुशील मोदी

पटना : संजय गांधी जैविक उद्यान में ‘विश्व बाध दिवस’ पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि वाल्मीकि व्याध्र अभ्यारण्य (वीटीआर) में जहां 2010 में बाधों की संख्या मात्र 8 तथा 2014 में 28 थी. वहीं 2018 में 10.71 फीसदी की वृद्धि के साथ 31 और पूरे देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2019 5:39 PM

पटना : संजय गांधी जैविक उद्यान में ‘विश्व बाध दिवस’ पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि वाल्मीकि व्याध्र अभ्यारण्य (वीटीआर) में जहां 2010 में बाधों की संख्या मात्र 8 तथा 2014 में 28 थी. वहीं 2018 में 10.71 फीसदी की वृद्धि के साथ 31 और पूरे देश में 2967 हो गयी हैं. 2010 के सेंट पिटर्सबर्ग घोषणा के अनुसार 2022 तक पूरी दुनिया में बाधों की संख्या दोगुना करने के 4 साल पहले ही भारत ने यह लक्ष्य हासिल कर लिया है.

इस मौके पर उपमुख्यमंत्रीसुशील मोदी ने उद्यान में जिराफ के एक बच्चा का नाम ‘हिमा’ और जेब्रा के बच्चे का ‘बबली’ रखा तथा बैट्रीचालित ट्रैकलेस टाॅय ट्रेन का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि पटना जू में 2018-19 में 24.33 लाख दर्शक आए जिनसे 8.66 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ, जबकि बर्ड फ्लू की वजह से 3 महीने तक जू को बंद रखा गया था.

सुशील मोदी ने कहा कि बाधों को बचाने और वन्य जीव तथा मनुष्यों के बीच टकराव रोकने का ही नतीजा है कि बाधों की संख्या में इतनी तेजी से वृद्धि हुई है. उन्होंने आम लोगों से आगामी पर्यटन सीजन में प्रदेश के एकमात्र वाल्मीकि व्याध्र अभ्यारण्य का भ्रमण करने तथा 01 से 15 अगस्त के बीच वन महोत्सव के दौरान प्रत्येक परिवार की ओर से एक पौधा लगाने व उसका संरक्षण करने की अपील की. वन महोत्सव के दौरान पूरे प्रदेश में डेढ़ करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य है.

उन्होंने कहा कि 2018-19 में वाल्मीकि व्याध्र अभ्यारण्य में 45,424 पर्यटक आए, जबकि 2017-18 में उनकी संख्या मात्र 10,407 थी. विभागीय अधिकारियों को अगले सीजन में पर्यटकों की संख्या को बढ़ा कर 1 लाख करने का लक्ष्य दिया और कहा कि वहां ठहरने, धुमने आदि की काफी सुविधा विकसित की गयी है. इसके साथ ही राजगीर में नेचर सफारी और जू सफारी का निर्माण 176 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है जहां दर्शक खुले में बाध, भालू, शेर आदि का दर्शन कर सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version