पटना : स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के नाम पर की जा रही है जालसाजी
लोन दिलाने के लिए आवेदकों को आ रहे मैसेज पटना : जिले में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लोग दिलाने के लिए जालसाजी का खेल चल रहा है. जिन आवेदकों का लोन जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र के माध्यम से प्रोसेस में चल रहा है, उन आवेदकों को कई नंबरों से मैसेज आ रहे […]
लोन दिलाने के लिए आवेदकों को आ रहे मैसेज
पटना : जिले में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लोग दिलाने के लिए जालसाजी का खेल चल रहा है. जिन आवेदकों का लोन जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र के माध्यम से प्रोसेस में चल रहा है, उन आवेदकों को कई नंबरों से मैसेज आ रहे हैं. मैसेज में बताया जा रहा है कि आप लोन क्लियर करवाने के लिए आकर उनसे मिल सकते हैं.
सोमवार को एक ऐसी ही शिकायत लेकर बोरिंग रोड निवासी राजन कुमार गुप्ता ने डीआरसीसी में आकर लिखित शिकायत की. उन्होंने शिकायत में बताया कि उनको फोन पर मैसेज देकर फ्रेजर रोड के एडिशन आर्केड भवन में आकर मिलने के लिए कहा गया और मैसेज में दो नंबर भी उपलब्ध कराये गये, ताकि जानकारी लेनी होते उनके संपर्क किया जा सके. हालांकि राजन कुमार गुप्ता ने उस नंबर पर दिये निर्देश का पालन करने के बजाय डीआरसीसी के अधिकारियों से आकर संपर्क किया.
पुणे के एक कॉलेज में एमबीएम में नामांकन का है मामला : राजन कुमार गुप्ता ने अपनी बेटी के एमबीएम कोर्स में नामांकन के लिए पुणे के एक कॉलेज में नामांकन कराना है. इसके लिए उन्होंने लोन के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से एक माह पहले लोन के लिए आवेदन दिया था.
जानकारी के अनुसार के अनुसार अभी उनके आवेदन की जांच चल रही है. मामला अभी प्रोसेस में है. लेकिन,इधर उनको मैसेज देकर संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं डीआरसीसी के अधिकारियों के अनुसार किसी भी आवेदक को जानकारी के लिए कहीं और जाने के लिए मैसेज नहीं किया जाता.