पटना : शेड्यूल के बाद अब एडमिशन नहीं दे पायेंगे स्कूल के प्रिंसिपल

पांच हजार रुपये लगेगा शुल्क और लेनी होगी सीबीएसइ बोर्ड से अनुमति पटना : नियमित नामांकन बंद हो जाने के बाद सीबीएसइ स्कूलों के प्राचार्य अब अपनी मर्जी से विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं दे पायेंगे. इसके लिए उन्हें सीबीएसइ की अनुमति लेनी होगी. वाजिब कारण और दस्तावेज भी सीबीएसइ को देने होंगे. इसके लिए सीबीएसइ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2019 9:03 AM
पांच हजार रुपये लगेगा शुल्क और लेनी होगी सीबीएसइ बोर्ड से अनुमति
पटना : नियमित नामांकन बंद हो जाने के बाद सीबीएसइ स्कूलों के प्राचार्य अब अपनी मर्जी से विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं दे पायेंगे. इसके लिए उन्हें सीबीएसइ की अनुमति लेनी होगी. वाजिब कारण और दस्तावेज भी सीबीएसइ को देने होंगे. इसके लिए सीबीएसइ ने अधिकतम पांच हजार रुपये का शुल्क भी निर्धारित किया है. कक्षा 9 एवं कक्षा 11 के लिए सीबीएसइ ने प्रवेश लेने के लिए शेड्यूल भी जारी कर दिया है.
यह नियम स्कूल बदलने के बाद मिलने वाले प्रवेश पर भी लागू होगा. गौरतलब है कि पहले संस्थान के प्रधानों को अपने स्तर पर बच्चों को प्रवेश देने का अधिकार था. समूचा शेड्यूल सीबीएसइ ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया हुआ है.
सीबीएसइ ने स्कूलों को निर्देशित किया है कि वह सुनिश्चित करेंगे कि आवश्यकता के कारण विद्यालय बदलने और प्रवेश पाने के लिए जरूरी सभी दस्तावेज छात्र/अभिभावक से मिले हैं कि नहीं. उसने साफ किया है कि सभी आवेदन स्कू की तरफ से ही आयेंगे. शुल्क डिमांड ड्राफ्ट के रूप मेंदेय होगा.
एडमिशन देने संबंधी सीबीएसइ के निर्देश
अगर 9वीं और 11वीं में कोई
विद्यार्थी बोर्ड बदल कर एडमिशन चाहता है, तो उसे पांच हजार रुपये बतौर शुल्क देने होंगे.
परिवार के शिफ्ट होने, 9वीं
एवं 11वीं में फेल होने, बेहतर शिक्षा एवं मेडिकल ग्राउंड पर स्कूल
बदल कर एडमिशन चाहिए, तो विद्यार्थियों को एक अगस्त से 30 सितंबर तक आवेदन करना होगा. इसके लिए एक हजार रुपये फीस देनी होगी.
स्कूलों को सभी एडमिशन केस सात अक्तूबर तक सीबीएसइ कार्यालय भेजने होंगे.
सीबीएसइ 15 दिसंबर तक हर हाल में इन केसों को अप्रूव करेगा.

Next Article

Exit mobile version