पटना : गुड्डु बाबा ने डॉक्टर पर लगाया मारपीट करने का आरोप
पटना : पीएमसीएच में लगे मशीन व उपकरणों की न्यायालय के आदेश के बाद जांच करने पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता विकास चंद्र उर्फ गुड्डु बाबा ने टीबी व चेस्ट विभाग के विभागाध्यक्ष अशोक शंकर सिंह पर अभद्रता करने, जान मारने की धमकी देने व मारपीट करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही डॉक्टर के खिलाफ […]
पटना : पीएमसीएच में लगे मशीन व उपकरणों की न्यायालय के आदेश के बाद जांच करने पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता विकास चंद्र उर्फ गुड्डु बाबा ने टीबी व चेस्ट विभाग के विभागाध्यक्ष अशोक शंकर सिंह पर अभद्रता करने, जान मारने की धमकी देने व मारपीट करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही डॉक्टर के खिलाफ पीरबहोर पुलिस को लिखित शिकायत दी है. गुड्डु बाबा ने बताया कि वे न्यायालय के आदेश के बाद पीएमसीएच में मशीन व उपकरण की जांच के लिए गये थे.
न्यायालय द्वारा बुधवार तक उन बंद पड़े मशीनों व उपकरणों के संबंध में रिपोर्ट मांगी है. इसके बाद उन्होंने पीएमसीएच में जांच के लिए पीएमसीएच के उपाधीक्षक से भी अनुमति ले ली और जांच करने के लिए हथुआ वार्ड गये. जहां टीएमटी मशीन की जांच की गयी. यह मशीन 2015 में खरीद की गयी थी. लेकिन तब से बंद पड़ी है. जांच करने के दौरान उनके साथ बायोमेडिकल के इंजीनियर, लिपिक व बॉडीगार्ड थे. उन लोगों द्वारा मशीन की फोटोग्राफी करायी जा रही थी और इसी दौरान डॉक्टर अशोक शंकर सिंह पहुंचे और सबके सामने अपशब्दों का प्रयोग किया और फिर उन पर मुक्कों से प्रहार कर दिया. इसके साथ ही कैमरा मैन के साथ मारपीट की. इस संबंध में पीरबहोर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करा दी गयी है.
मै अपना काम करने नहीं आया था. न्यायालय के आदेश के बाद जांच के लिए आया था. पीएमसीएच में करोड़ों-करोड़ों की मशीन ऐसे ही रखी हुई है. एक तरह से न्यायालय के कार्य में बाधा डाला गया है. इधर, पीएमसीएच टीओपी प्रभारी अमित कुमार ने लिखित शिकायत दिये जाने की पुष्टि की.