अतिक्रमण हटाने सड़क पर उतरे कमिश्नर व डीएम, 45 मिनट ही चला अभियान, हटे केवल 10 ठेले व 25 होर्डिंग, शाम होते फिर सजीं दुकानें

यह कैसी कार्रवाई. जीपीओ गोलंबर से लेकर स्टेशन गोलंबर पटना : हाइकोर्ट के निर्देश के बाद सोमवार को अतिक्रमण हटाने के लिए प्रमंडलीय आयुक्त आरएल चोंग्थू, जिलाधिकारी कुमार रवि, एसएसपी गरिमा मलिक और ट्रैफिक एसपी एके पांडेय ने शहर की सड़कों से अतिक्रमण हटाने की कमान संभाली. दिन के लगभग पौने एक बजे जीपीओ गोलंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2019 9:13 AM
यह कैसी कार्रवाई. जीपीओ गोलंबर से लेकर स्टेशन गोलंबर
पटना : हाइकोर्ट के निर्देश के बाद सोमवार को अतिक्रमण हटाने के लिए प्रमंडलीय आयुक्त आरएल चोंग्थू, जिलाधिकारी कुमार रवि, एसएसपी गरिमा मलिक और ट्रैफिक एसपी एके पांडेय ने शहर की सड़कों से अतिक्रमण हटाने की कमान संभाली.
दिन के लगभग पौने एक बजे जीपीओ गोलंबर से लेकर स्टेशन गोलंबर तक अतिक्रमण हटाने का अभियान चला. भारी पुलिस बल और अतिक्रमण हटाने के लिए अपने साजो सामान के साथ आयी नगर निगम की टीम ने अभियान शुरू किया. प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में लगभग 45 मिनट का अभियान चला. मगर, इस अभियान के दौरान मात्र दस ठेला और 25 अवैध होर्डिंग हटाने के साथ मात्र 12000 रुपये जुर्माना लगाने की कार्रवाई की गयी.
एक घंटे बाद ही शुरू हो गया अतिक्रमण, शाम तक पूरा कब्जा : सबसे बड़ी बात है कि प्रशासन के अतिक्रमण हटाने का बहुत अधिक असर उस समय भी नहीं दिखा, जब कार्रवाई की जा रही थी. अतिक्रमण हटाने का काम किया जा रहा था.
सामने फ्रेजर रोड पर बस व ऑटो चालकों का कब्जा था. दोपहर बाद जैसी टीम हटी, उन जगहों पर दोबारा अतिक्रमण शुरू हो गया. इसके बाद शाम होते होते-होते उस जगहों पर अतिक्रमणकारियों ने स्थायी कब्जा जमा लिया. शाम को ऑटो व बस चालकों की मनमानी, बीच सड़क पर ठेला और जीपीओ गोलंबर से लेकर स्टेशन गोलंबर तक लगे जाम को देखने के बाद ऐसा लग ही नहीं रहा था कि दोपहर में यहां अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गयी है.
काम नहीं आयी धावा दल की टीम: अतिक्रमण हटाने के दौरान कमिश्नर ने निर्देश दिया था कि नगर निगम व पुलिस के संयुक्त टीम धावा दल बन कर निगरानी करेगी कि इन जगहों पर दोबारा अतिक्रमण नहीं हो. लेकिन, उस धावा दल का कोई असर जमीन पर नहीं दिखा.

Next Article

Exit mobile version