मुस्लिम महिलाओं के लिए ‘मुक्ति का दिन’ : सुशील मोदी

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राज्यसभा से तीन तलाक बिल पारित होने पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि आज मुस्लिम महिलाओं के लिए ‘मुक्ति का दिन’ है. मुस्लिम बहनों को आजादी से जीने का हक और न्यायपूर्ण जीवन का अधिकार दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2019 9:37 PM

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राज्यसभा से तीन तलाक बिल पारित होने पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि आज मुस्लिम महिलाओं के लिए ‘मुक्ति का दिन’ है. मुस्लिम बहनों को आजादी से जीने का हक और न्यायपूर्ण जीवन का अधिकार दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि अब उन्हें अपमान और प्रताड़ना की जिंदगी से छुटकारा मिलेगी.

सुशील मोदी ने कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है. इस देश की सभी महिलाओं को सम्मान के साथ जीने का अधिकार है. दुर्भाग्यपूर्ण रहा कि इस देश की महिलाओं को सती प्रथा, बाल विवाह व विधवा विवाह निषेघ की कुप्रथाओं से मुक्ति तथा मतदान व अन्य नागरिक अधिकारों की प्राप्ति के लिए लंबा संघर्ष करना पड़ा है. संसद की दोनों सदनों से तीन तलाक बिल का पारित होना सरकार की नहीं बल्कि देश की करोड़ों मुस्लिम महिलाओं की जीत है.

Next Article

Exit mobile version