15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : साहब रहे गायब, सर्वर अप-डाउन होने से लोग होते रहे परेशान

पटना : मंगलवार को सुबह 10 बजे गांधी मैदान स्थित सदर अंचल कार्यालय में लोगों की भीड़ लग गयी थी. जन्म-मृत्यु, आवासीय प्रमाणपत्र से लेकर तत्काल प्रमाणपत्र बनवाने वाले लगभग सभी काउंटरों पर आवेदन के लिए छात्र-छात्राओं ने लाइन लगा लिया. कुल सात काउंटरों पर फॉर्म जमा किये जा रहे थे. हालांकि जैसे ही सभी […]

पटना : मंगलवार को सुबह 10 बजे गांधी मैदान स्थित सदर अंचल कार्यालय में लोगों की भीड़ लग गयी थी. जन्म-मृत्यु, आवासीय प्रमाणपत्र से लेकर तत्काल प्रमाणपत्र बनवाने वाले लगभग सभी काउंटरों पर आवेदन के लिए छात्र-छात्राओं ने लाइन लगा लिया. कुल सात काउंटरों पर फॉर्म जमा किये जा रहे थे. हालांकि जैसे ही सभी काउंटरों पर थोड़े बहुत फॉर्म जमा होते हैं, काउंटर पर इंटरनेट धीमा हो जाता है. एक बजे तक पूरे समय सर्वर के अप डाउन होने का खेल चलता रहा. आरटीपीएस काउंटर के सभी कर्मी लगभग मौजूद थे.
11 बजे बीडीओ साहब अपने चेंबर में मौजूद नहीं थे. उनके चेंबर में कंप्यूटर पर तैनात दो कर्मियों को उनके बारे में जानकारी नहीं थी. एक बजे बीडीओ से लेकर कंप्यूटर कर्मी सब गायब थे. पूरा चेंबर खाली था. सीओ कार्यालय में कर्मियों की उपस्थिति का वही हाल था. अंचल कार्यालय के हाॅल वाले कक्ष में कर्मचारियों की छह कुर्सियों में चार कुर्सियां खाली थीं. पता चला कि अभी ये नहीं आये हैं. इस दौरान सीओ चेंबर में भी ताला लगा था. पता चला कि सीओ डीएम की बैठक में गये हैं.
बगल के कंप्यूटर कक्ष में कर्मचारी काम कर रहे थे. पौने एक बजे भी हॉल में बैठने वाले दो लिपिक स्तर के कर्मचारी नहीं आये थे, वहीं सीओ साहब का भी कुछ पता नहीं था.आरटीपीएस काउंटर के बगल में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभुकों के आवेदन के लिए कैंप लगाया गया था. इसमें सभी कुर्सियां खाली थीं. दो कर्मचारी काम कर रहे थे. लगभग 12 बजे आकर एक महिला कर्मचारी ने उन दो कर्मचारियों को कहा कि यहां ग्रामीण क्षेत्र के लिए कैंप है, शहरी क्षेत्र के लिए नहीं.
फुलवारीशरीफ : मंगलवार की सुबह 10 बजे फुलवारीशरीफ प्रखंड मुख्यालय में अधिकारियों कर्मचारियों के आने का सिलसिला चल रहा था. बीडीओ मो जफरुद्दीन को छोड़कर सीओ कुमार कुंदन लाल सहित अधिकांश अधिकारी पदाधिकारी आ चुके थे. 10 बज कर पांच मिनट पर वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से हाजिरी शुरू हो गयी. बीडीओ मो जफरुद्दीन के बारे में पता चला कि वह डीडीसी पटना के साथ क्षेत्र में निकले हुए हैं.
मंगलवार को डीडीसी के साथ बीडीओ प्रखंड की सुइथा पंचायत के महादलित बस्ती का निरीक्षण करने गये थे. दानापुर : मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर करीब 10 बजे पहुंचे. कार्यालय पहुंचने के बाद 10.12 बजे सीडीपीओ कार्यालय में ताला लटका हुआ था. निर्वाचन कार्यालय में भी ताला लटका हुआ था.
प्रखंड कार्यालय में बीडीओ देवेंद्र कुमार वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग कक्ष में बैठे हुए थे. 10:15 बजे अंचल कार्यालय में एक भी कर्मी नहीं आया था. जबकि प्रखंड कार्यालय में दो महिला कर्मी मौजूद थीं. 10:20 बजे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का कक्ष बंद था और कार्यालय खुला था. 10:24 बजे मनरेगा कार्यालय में ताला लटका हुआ था. 10:30 बजे तक आरपीटीएस काउंटर के बाहर लोग खड़े थे और काउंटर नहीं खुला हुआ था.
अंदर में कर्मी मौजूद थे. 10.34 बजे कृषि कार्यालय बंद था और प्रखंड कल्याण कार्यालय भी बंद था. साथ ही आधार बनाने के लिए महिलाएं इंतजार कर रही थीं. बीडीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि यहां पर बायोमीटरिक उपस्थित प्रणाली मशीन नहीं लगी है. सीओ महेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि छह कर्मी कार्यरत हैं. जाम के कारण विलंब से कार्यालय पहुंचे हैं. बाढ: प्रखंड कार्यालय में बीइओ अरविंद कुमार के चेंबर में सुबह 10:30 बजे तक ताला लटका हुआ था. बताया गया कि उनके पास बाढ़ सहित बेलछी और घोसवरी प्रखंड का अतिरिक्त प्रभार है, जिसके चलते वे अक्सर दौरा पर रहते हैं.
कार्यक्रम पदाधिकारी बाढ़ के दिलीप कुमार की भी कुर्सी खाली थी. बताया गया कि उनके पास पंडारक प्रखंड का प्रभार है और डीआरडी पटना कार्यालय में भी काम पर लगाया गया है. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के कार्यालय में दो कर्मी मिले. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी राजीव कुमार भी मौजूद नहीं थे. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के कार्यालय में ताला लटका हुआ था.
पालीगंज : अंचल कार्यालय का आरटीपीएस काउंटर 10:13 बजे तक बंद था और लोग काउंटर खुलने का इंतजार कर रहे थे. अंचल नजारत 10:30 बजे खुला. प्रखंड कार्यालय में 10:15 बजे बीडीओ चिरंजीव पांडे मौजूद थे. लिपिक मौजूद थे, लेकिन उर्दू कोषांग में कार्यरत मोहम्मद अफरोज 10:30 बजे पहुंचे.
प्रधान लिपिक के रिटायर होने के बाद से यह पद खाली है. आरटीपीएस काउंटर 10:30 बजे खुला.
मोकामा : प्रखंड व अंचल कार्यालय के कर्मचारी समय पर पहुंचे थे. लेकिन मनरेगा कार्यालय में 11 बजे तक ताला लगा रहा. आरटीपीएस काउंटर भी समय पर खुला था. शिक्षा कार्यालय और एमओ कार्यालय में 11 बजे तक अधिकारी नहीं पहुंच सके थे.
धनरूआ : 10:22 बजे बीडीओ अजय कुमार आये और आनन-फानन में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से उपस्थिति दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू की. उस वक्त तक सीओ जितेंद्र कुमार कार्यालय नहीं पहुंचे थे. प्रखंड कार्यालय में प्रधान लिपिक शौकत जाफरी, नाजीर शाहनवाज आलम, लिपिक दिनेश कुमार मौजूद थे. लिपिक अरविंद कुमार, सहायक उर्दू अनुवादक जुलफेकार अली कार्यालय नहीं पहुंचे थे. सीओ कार्यालय में उमेश कुमार सहायक व अनुदेशक बकील राम को छोड़ सीओ समेत अन्य कर्मी 10:30 बजे तक गायब थे.
मसौढ़ी : 10:10 बजे बीडीओ पंकज कुमार व सीओ योगेंद्र कुमार कार्यालय पहुंचे. पंकज कुमार ने बताया कि अस्पताल में एमवाइसी व हेल्थ मैनेजर के अलावा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अनुपस्थित हैं. तीनों के संबंध में उन्होंने बताया कि अक्सर उनके गायब रहने की शिकायत रहती है.
मनेर : प्रखंड कार्यालय के सभागार में सुबह करीब ग्यारह बजे बीडीओ चंदन प्रसाद और सीओ संजय कुमार झा कार्यालय में मौजूद थे. इसके अलावा नजारत के नाजिर, प्रधान लिपिक, आवास सहायक, पर्यवेक्षक, आरटीपीएस काउंटर पर सभी कर्मी उपस्थित दिखे. इसके अलावा बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ कुमारी चैतन्या सहित अन्य कर्मी कार्यालय में मौजूद रहे. वहीं प्रखंड आपूर्ति कार्यालय बंद रहा. लोगों ने बताया कि कई दिनों से आपूर्ति कार्यालय बंद है.
बिहटा : सुबह करीब 10 बजे प्रखंड व अंचल कार्यालय के मुख्य गेट का ताला खुला हुआ था. प्रखंड विकास पदाधिकारी कुछ कर्मियों के साथ मीटिंग कर रहे थे. 10:45 पर अंचल व प्रखंड के कुछ कर्मी आते दिखाई दिये. हालांकि तब तक अंचल के सीआइ सहित कई कर्मी अनुपस्थित थे. 11:30 बजे तक कर्मियों का आना जारी रहा. जब उनसे विलंब से आने की बात पूछी, तो कोई ट्रेन लेट होने, फाटक बंद होने, गाड़ी पंक्चर होने व फील्ड में काम करने का हवाला देते नजर आये.
फतुहा : प्रखंड मुख्यालय पर मंगलवार की सुबह के 10 बजे बीडीओ, सीडीपीओ, पीओ, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, महिला प्रसार पदाधिकारी नूतन कुमारी मौजूद थीं, जबकि एमओ छुट्टी में थीं. वहीं श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी हमेशा कार्यालय नहीं आते हैं.
स्थापना लिपिक इस्खाबुर रहमान और देवेंद्र राम विलंब से 11 बजे कार्यालय पहुंचे. अंचल पदाधिकारी शैलेश कुमार सिंह का कार्यालय बंद मिला. मालूम हुआ की वह जिले में बैठक में गये हैं. बड़े बाबू शशि शेखर पांडेय और लिपिक कौशल कांत 11 बजे तक नहीं पहुंचे थे. बीडीओ मृत्युंजय कुमार और सीओ शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि विलंब से आने वाले कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें