13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी : रेलवे की जमीन पर बना सबसे बड़ा मॉल, ये होंगी खासियतें

पटना/पटना सिटी : पटना साहिब रेलवे स्टेशन के पश्चिम में खाली पड़ी जमीन रेल लैंड डेवलपमेंट ऑथोरिटी की ओर से निर्माण करा कर 60 हजार स्क्वायर फुट में मॉल खोला गया है. इसका उद्घाटन मंगलवार को जदयू सांसद आरसीपी सिंह ने किया. उद्घाटन समारोह में दानापुर मंडल के प्रबंधक डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर भी उपस्थित […]

पटना/पटना सिटी : पटना साहिब रेलवे स्टेशन के पश्चिम में खाली पड़ी जमीन रेल लैंड डेवलपमेंट ऑथोरिटी की ओर से निर्माण करा कर 60 हजार स्क्वायर फुट में मॉल खोला गया है. इसका उद्घाटन मंगलवार को जदयू सांसद आरसीपी सिंह ने किया. उद्घाटन समारोह में दानापुर मंडल के प्रबंधक डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर भी उपस्थित थे. शाम को वहां पर दानापुर के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक आधार राज ने भी निरीक्षण किया.
इस दरम्यान सुविधाओं व दी जा रही सेवाओं की जानकारी ली. अधिकारियों ने बताया कि 60 हजार वर्ग फुट में निर्माण करा कर 45 वर्षों के लिए लीज पर सौंपा गया है. परिसर में ही 15 हजार स्क्वायर फुट में निर्माण कार्य कराया गया है. फिनिंशिग कार्य पूरा होने के बाद दवा व अन्य सुविधाओं के केंद्र खोले जायेंगे. इसके लिए रेलवे को एकमुश्त 3.5 करोड़ रुपये जबकि सालाना 15 लाख की राशि मिलेगी.
अधिकारियों ने कहा कि पटना साहिब स्टेशन टूरिस्ट स्थल है. रेलवे का दावा है कि बिहार का सबसे बड़ा मॉल है. मॉल में 60 हजार वर्ग फुट में बिग बाजार खोला गया है. 1500 वर्ग फुट में अन्य सुविधाएं बहाल होंगी. सीनियर डीसीएम आधार राज ने बताया कि रेलवे की संस्था रेल लैंड डेवलपमेंट ऑथोरिटी वाणिज्य उपयोग के लिए रेलवे की जमीन निविदा पर देती है.
ये होंगी खासियतें
एक एकड़ में होने से बिहार के सबसे बड़े मॉल होने का दावा n गाड़ियों के
लिए अलग से होगी आधुनिक पार्किंग n ब्रांडेड कंपनियों की दुकानों के साथ दवा दुकानें खुलेंगी n जमीन के बदले रेलवे लेगी निर्धारित राशि n रेल लैंड डेवलपमेंट ऑथोरिटी के माध्यम से दी गयी जमीन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें