आज हड़ताल पर रहेंगे डॉक्टर

पटना : लोकसभा से राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) विधेयक, 2019 पास होने के खिलाफ आइएमए ने बुधवार को एकदिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का एलान किया है. इसमें पटना सहित पूरे बिहार के निजी व सरकारी डॉक्टर भी शामिल होंगे. बिहार आइएमए के वरीय उपाध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने बताया कि बुधवार सुबह छह बजे से 24 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2019 7:27 AM
पटना : लोकसभा से राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) विधेयक, 2019 पास होने के खिलाफ आइएमए ने बुधवार को एकदिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का एलान किया है. इसमें पटना सहित पूरे बिहार के निजी व सरकारी डॉक्टर भी शामिल होंगे.
बिहार आइएमए के वरीय उपाध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने बताया कि बुधवार सुबह छह बजे से 24 घंटे तक हड़ताल रहेगी. इस दौरान ओपीडी और वार्ड में डॉक्टर सेवाएं नहीं देंगे. सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी.आइएमए के इस निर्णय से पीएमसीएच, आइजीआइएमएस सहित तमाम सरकारी व िनजी अस्पतालों की चिकित्सा व्यवस्था पर असर पड़ेगा.

Next Article

Exit mobile version