बिहटा : मोबाइल दुकानदार की गोली मार हत्या, हंगामा

बिहटा : बिहटा चौराहे के निकट मंगलवार की रात करीब साढ़े आठ बजे अपराधियों ने मोबाइल की दुकान में घुसकर दुकानदार विमलेश की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना से आक्रोशित लोगों ने मृतक के शव को बिहटा चौरस्ता पर रखकर कई मार्गों का यातायात जाम कर दिया. लोगों ने सड़क पर आगजनी कर पटना-आरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2019 9:21 AM
बिहटा : बिहटा चौराहे के निकट मंगलवार की रात करीब साढ़े आठ बजे अपराधियों ने मोबाइल की दुकान में घुसकर दुकानदार विमलेश की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना से आक्रोशित लोगों ने मृतक के शव को बिहटा चौरस्ता पर रखकर कई मार्गों का यातायात जाम कर दिया. लोगों ने सड़क पर आगजनी कर पटना-आरा एनएच 30, खगौल और अरवल पालीगंज मार्ग पर यातायात ठप कर दिया है.
मृतक विमलेश भोजपुर जिले के गड़हनी थाना के शिवपुर निवासी स्व रामानुज सिंह का पुत्र था. विमलेश बचपन से अपने मामा के घर रहता था. बताया जाता है कि रात आठ बजे के करीब बाइक पर सवार होकर आये दो अपराधियों ने दुकान पर घुसकर दो गोली मार दी. एक गोली तो ऊपर से निकल गयी, लेकिन दूसरी उसके सीने में जा लगी. हत्या की सूचना पर हरकत में आयी बिहटा पुलिस की सूचना पर एक संदिग्ध को कोइलवर पुलिस ने पीछा कर पकड़ा है.
थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया की जल्द ही अपराधी पकड़े जायेंगे.हंगामा कर रहे लोगों का कहना था की घटना स्थल के सामने ट्रैफिक पुलिस वाहनों से वसूली कर रही थी, अपराधी सामने से भाग निकले. करीब दो घंटे बाद जाम खोला जा सका. एएसपी दानापुर भी पहुंचे जांच करने.

Next Article

Exit mobile version