पटना : आइजीआइएमएस में 300 बेडों के वार्ड का हुआ उद्घाटन
पटना : शहर के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में 300 बेडों की संख्या बढ़ गयी है. अलग से वार्ड बनाकर मरीजों को भर्ती किया जा रहा है. एनेक्सी नाम से बने इस वार्ड का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने मंगलवार को किया. इसके अलावा मंत्री ने बायो मेडिकल इंजीनियरिंग सेक्शन के नये वर्कशॉप का […]
पटना : शहर के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में 300 बेडों की संख्या बढ़ गयी है. अलग से वार्ड बनाकर मरीजों को भर्ती किया जा रहा है.
एनेक्सी नाम से बने इस वार्ड का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने मंगलवार को किया. इसके अलावा मंत्री ने बायो मेडिकल इंजीनियरिंग सेक्शन के नये वर्कशॉप का भी उद्घाटन किया, जहां संस्थान में खराब पड़ी मशीनों को ठीक करने का काम किया जायेगा. उद्घाटन के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अलग-अलग विभागों के 300 बेडों का वार्ड बन जाने से मरीजों को राहत मिलेगी और बेड के अभाव में मरीजों को भटकना नहीं पड़ेगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिन सरकारी अस्पतालों में जो चिकित्सा क्षेत्र में जो कमियां हैं, उनको भी पूरा किया जायेगा. इस दिशा में तेजी से कार्य किये जा रहे हैं.
आइजीआइएमएस के निदेशक डॉ एनआर विश्वास व डॉ मनीष मंडल ने कहा कि मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ मनीष मंडल ने कहा कि एनेक्सी वार्ड इंदिरा गांधी की मूर्ति के ठीक पीछे वाली बिल्डिंग में स्थिति किया गया है, जहां पहले मेडिकल कॉलेज छात्रों की पढ़ाई होती है. नये वार्ड में 125 बेडों का जनरल मेडिसिन, 50 बेड पल्मोनरी, 50 बेड पेडियाट्रिक, 25 मनोचिकित्सा और 50 बेड का इएनटी विभाग कुल 300 बेड रहेंगे.