पटना : जिला पर्षद बनायेगा जिला संसाधन केंद्र
पटना : पंचायती राज विभाग द्वारा जिला स्तर पर पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण देने के लिए जिला संसाधन केंद्र (डीआरसी) स्थापित किये जायेंगे. यहां पर मुखिया व सरपंच के साथ अन्य जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. बड़े जिलों में डीआरसी का निर्माण पर पांच करोड़ 14 लाख की लागत आयेगी, जबकि छोटे जिलों में चार […]
पटना : पंचायती राज विभाग द्वारा जिला स्तर पर पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण देने के लिए जिला संसाधन केंद्र (डीआरसी) स्थापित किये जायेंगे. यहां पर मुखिया व सरपंच के साथ अन्य जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. बड़े जिलों में डीआरसी का निर्माण पर पांच करोड़ 14 लाख की लागत आयेगी, जबकि छोटे जिलों में चार करोड़ की लागत से केंद्र की स्थापना होगी. इस भवन का निर्माण जिला पर्षद और जिला अभियंता द्वारा कराया जायेगा. जिला पर्षद टेंडर के माध्यम से इसका निर्माण करायेंगे.
इसके मॉडल इस्टीमेट भवन निर्माण विभाग से तैयार कराया जा रहा है. पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत ने बताया कि राज्य स्तर पर एसपीआरसी भवन का निर्माण जेपी सेतु के समीप गंगा के उत्तरी भाग में कराया जायेगा. टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक साल में भवनों का निर्माण पूरा होगा.